जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रासेयो इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” का ग्राम मिडमिडा में विविध रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों के साथ हुआ संपन्न

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़: शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा,रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मिडमिडा विकासखंड पुसौर जिला रायगढ़ के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला परिसर में “नशा मुक्त समाज के लिए युवा”थीम (विषय) पर दिनांक 30 जनवरी 2024 से 05 फरवरी 2024 तक जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना,कार्यक्रम सहायिका सु श्री टीकेश्वरी साहू, के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुई।इस विशेष शिविर का समापन दिनांक 5 फरवरी 2024 को श्री शिव शंकर पाण्डेय उप संचालक समाज कल्याण विभाग रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य में तथा श्री बजरंग लाल अग्रवाल प्रसिद्ध समाज सेवी साधु राम विद्या मंदिर कोसमनारा,रायगढ़ की अध्यक्षता, एवं श्री बलवीर शर्मा, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार, श्री सुशील सिंह कार्य पालक प्रमुख कलाकार समाज कल्याण विभाग रायगढ़, श्री अरुण गुप्ता अध्यक्ष शिक्षण समिति शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिडमिडा के विशिष्ट आतिथ्य में तथा श्री आर जयराम जिला रोजगार अधिकारी, जेसमीन जोई यंग प्रोफेशनल जिला रोजगार केंद्र रायगढ़ ,श्री पूर्णचंद उरांव सरपंच ग्राम मिडमिडा,श्री अनिल गुप्ता बीडी सी पुसौर, श्री प्रहलाद पटेल सीएससी मिडमिडा, श्री संजय पंडा ग्राम गौटिया, आनन्द राम बारिक उप सरपंच,संकीर्तन गुप्ता,महिमा चौहान, श्री संजय चौहान गणमान्य नागरिक ग्राम मिडमिडा की उपस्थिति में विविध रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2024 02 08 at 10.16.16 AM

शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती एवं रासेयो के प्रतीक पुरूष स्वामी विवेकानंद जी के तेलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया।कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंकशीतल ड नसेना द्वारा शिविर में किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत किया। शिविरार्थी भूपदेव थानापति ,राखी सिदार ,अनिता सिदार ,बिंदिया गुप्ता ने शिविर अनुभव साझा किए। कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे श्री बजरंग लाल अग्रवाल ने शिविरार्थियों को शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दिया। श्री बलवीर शर्मा ने नशा मुक्त समाज के लिए रासेयो की भूमिका को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि श्री शिव शंकर पाण्डेय ने कहा कि रासेयो विशेष शिविर में सहभागिता निभाना, कार्य करना छात्र जीवन के सबसे स्वर्णिम क्षणों में शामिल होता है जहां स्वयं सेवक ट्रेंड होते है और समाज कल्याण परक कार्य कर अपने व्यक्तित्व और का चरित्र निर्माण करते हैं।श्री आर जयराम जिला रोजगार अधिकारी, जेसमीन जोई यंग प्रोफेशनल जिला रोजगार केंद्र रायगढ़ ने अग्निवीर भर्ती के संबंध में जानकारी प्रदान की ।

WhatsApp Image 2024 02 08 at 10.16.15 AM

ग्राम सरपंच पूर्णचंद्र उरांव ने कहा कि जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य ने हमारे ग्राम मिडमिडा को विशेष शिविर आयोजित करने के लिए चुना इसके लिए मैं कॉलेज प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं। शिविर में 50 की संख्या में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रासेयो के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।सहभागिता सुनिश्चित किए सभी शिविर के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं को समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्री शिव शंकर पाण्डेय के हाथों से शिविर सहभागिता प्रमाण पत्र एवं ग्राम सरपंच की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया वहीं कैंप दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन शिविरार्थियों को बौद्धिक एवं रूपकिशोर चौहान द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एवं आभार व्यक्त जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा किया गया।इस अवसर पर जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन और जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा के समस्त स्टॉफ सहित ग्राम मिडमिडा के समस्त गणमान्य नागरिक बंधुओं की उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि सात दिवसीय विशेष शिविर में शिविरार्थियों द्वारा दैनिक दिनचर्या का अनुपालन करते हुए ग्राम मिडमिडा में विविध रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जिनमें शिविर के दौरान सुबह प्रभात फेरी के बाद हार्ट फूल नेश मेडिटेशन योग प्रशिक्षक गोवर्धन पटेल एवं टांग ने शिविरार्थियों को प्रशिक्षित किया। बौद्धिक परिचर्चा के दौरान शिविर के द्वितीय दिवस पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केद्र भारत सरकार श्री बलवीर शर्मा एवं राष्ट्रीय नागरिक सेवा सुरक्षा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री श्याम कुमार गुप्ता का आगमन हुआ शिविरार्थियों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेरित किया।तृतीय दिवस बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि श्री संजय गौतम संयोजक युवा प्रकोष्ठ जिला रायगढ़, तथा श्रीमती किरण श्रीवास्तव प्रभारी प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ , अरूण कुमार आर्य संयोजक दिया रायगढ़ का आगमन हुआ इस अवसर पर ग्राम गोटिया मिडमिडा श्री संजय पंडा उपस्थित थे। उन्होने नशा पर केंद्रित जागरूकता विचार प्रस्तुत किया। चतुर्थ दिवस मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण दाश साहित्यकार , स्वास्थ्य जागरूकता हेतु अशोक कुमार पटेल का आगमन हुआ प्रवीण दाश ने नशा पर केंद्रित उद्बोधन दिया एवं अशोक पटेल ने स्वास्थ्य जागरूकता संबधी जानकारी ग्रामीणों एवं शिविरार्थियों को प्रदान किया।

WhatsApp Image 2024 02 08 at 10.16.17 AM

पांचवे दिवस बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता श्री एवं दैनिक सांध्य बयार के संपादक साहित्यकार श्री सुभाष त्रिपाठी जी एवं जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा जी ,किशोरी मोहन त्रिपाठी शासकीय कन्या महाविद्यालय रायगढ़ के रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो नीति देवांगन , डॉ प्रमोद कुमार साहू , राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्वयं सेवक छात्रा खुशबू साहू और दीपिका चक्रधारी का आगमन हुआ।मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया ।वहीं जानकी कॉलेज के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा ने शिविरार्थियों के किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की । प्रो नीति देवांगन ने शिविरार्थियों को मोटिवेट किया। डॉ प्रमोद साहू ने रासेयो के स्वयं सेवक शिविरार्थियों कोआयोजित परिचर्चा के विषय पर अपनी बाते रखी। खुशबू साहू ने रासेयो के प्रमाण पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दीपिका ने रासेयो खेल के बारे में बताया। सात दिवसीय विशेष शिविर में शिविरार्थियों ने शिविर दौरान ग्राम मिडमिडा के महिला समूह के साथ मिलित रूप से नशा मुक्ति रैली निकालकर नशा मुक्ति नारा लगाते पोस्टर बैनर के माध्यम से ग्रामोणी को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया गया।वही रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में रासेयो के जिला संगठक श्री भोजराम पटेल ,श्रीमती धनमति पटेल और जिला कला पथक दल समाज कल्याण विभाग रायगढ़ के उग्रसेन पटेल एवं नवरतन बिंझवार ने पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में रासेयो के शिविरार्थियों ने मिलित रूप से विविध जागरूकता रूपी भजनों की प्रस्तुति देकर ग्रामोणो को संगीत द्वारा नशा मुक्ति पर जागरूकता का संदेश दिया। वहीं रामायण मानस मंडली मिडमिड़ा की टीम द्वारा भी देश भक्ति भजनों की प्रस्तुति दी।

WhatsApp Image 2024 02 08 at 10.16.16 AM 1

रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीईओ पुसौर श्री दिनेश पटेल जी, शासकीय पी डी कॉमर्स कॉलेज रायगढ़ के महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति तन्ना टॉक , प्रो बी एन पटेल ,श्री राजा टॉक का आगमन हुआ ।सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा शिविरार्थियों ने मनभावन गायन वादन व पारंपरिक नृत्यों से मिडमिडा के जन मानस को भाव विभोर कर दिया वादन वहीं नशा उन्मूलन,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,विकसित भारत, स्वच्छता आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन कर जागरूकता का संदेश देकर ग्राम मिडमिडा के लोगो को जागरूक किया गया।आयोजित विशेष शिविर में सात दिनों तक परियोजना कार्य अंतर्गत सामुदायिक केद्रों ,पंचायत भवन,स्वास्थ्य केंद्र,स्कूल परिसर,सड़क, तालाब ,पानी टंकी की साफ सफाई ,नाली निर्माण एवं साफ़ सफाई,ग्राम मिडमिडा की गलियों की साफ सफाई का स्वच्छता के साथ जल संरक्षण प्रकृति संवर्धन, सोखता गड्ढा निर्माण , वॉल पेंटिंग द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्राम संपर्क अंतर्गत विविध विषयों पर आधारित सर्वेक्षण कार्य शिविरार्थियों के दलों ने किया। सात दिवसीय विशेष शिविर को सफल बनाने में ग्राम मिडमिडा सरपंच श्री पूर्णचंद्र उरांव उप सरपंच श्री आनंद राम बारिक, बीडीसी अनिल गुप्ता,ग्राम मिडमिडा गोटिया श्री संजय पंडा, सचिव सफ़ेद सिदार संकीर्तन गुप्ता, श्री मनोज चौहान ,संजय चौहान, दुर्जय चौहान,नितेश चौहान , रूप किशोर चौहान, को महिमा चौहान सहोदरा चौहान बसंती साव,मंगलबती पोबिया एवं शासकीय प्राथमिक स्कूल मिडमिडा के एच एम विजेंद्र चौहान,शिक्षक विनय चौहान,धनेश्वर सिदार, शासकीय माध्यमिक विद्यालय के एच एम भूपेश पंडा ,सीएससी प्रहलाद पटेल ,कमलेश पटेल का विशेष सहयोग रहा वहीं जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना,प्रो विवेक कांबले,प्रो सुजाता दाश , प्रो भारती जशवानी, प्रो अंजु पटेल ,सुश्री टिकेश्वरी साहू , प्रो कमलेश साव,प्रो भरत सिदार, प्रो वीरेन्द्र ठेठवार , प्रो अरूण कुमार गुप्ता,प्रो केशव पटेल ,श्री विद्यानन्द पटेल, श्री दिनेश पटेल,श्री नरेंद्र प्रधान, प्रो शरद पंडा,प्रो सीताराम कैवर्त्य , प्रो यमन पटेल, प्रो रोशनी गुप्ता तथा जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा के प्रभारी श्रीमती शांति महंत,टिकेश्वरी साहू, प्रतिभा पटेल,सुनीता बारीक, सीमा पधान,नमिता पटेल, दीक्षा प्रधान,अनीता प्रधान ड्रेसना साव रोशनी यादव, राखी का विशेष योगदान सराहनीय रहा। उक्ताशय की जानकारी जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा दी ।

WhatsApp Image 2024 02 08 at 10.16.17 AM 1

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment