सारंगढ़-बिलाईगढ़ : पीड़ित गरीब-मजदूर मनोहर खुंटे की बेबस आंसुओं से भरी नजरें टिकी – छल,द्वेष, दंम्ब, पाखंड, झूठ, अन्याय से कोसो दूर न्याय प्रिय विचारधारा के कर्तव्य परायण निष्ठावान सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी पर टिकी है। देखा जाए तो कुछ भ्रष्ट अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के ऊपर रिश्वतखाने, घुसखाने की जुनून सवार हो चुका है, रिश्वत लेने में इनके हाथ पांव भी नहीं कांपते, ऐसे रिश्वतखोर कर्मचारी अधिकारी रिश्वत लेना अपनी पुश्तैनी जागीर समझते इन्हें तो शासन-प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों का डर ही नहीं सारे कायदे कानून को दरकिनार कर खुल कर रिश्वत लेते हैं, जिले में कभी पटवारी, कभी रोजगार सहायक, कभी कोई पुलिस कर्मी और यहां तक की राजनेताओं के ऊपर भी रिश्वतखोरी-घूसखोरी के मामलों पर शिकायत होती रहती है।
नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायतों में भी भ्रष्टाचार का जमकर बोलाबाला है। सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्राम पंचायतों में गरीबों से जमकर रिश्वतखोरी की जा रही है। कहने का तात्पर्य यह है कि बिना रिश्वत दिए किसी का काम नहीं हो रहा है। ताजा मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के एक ग्राम पंचायत टिहलीपाली में पदस्थ रोजगार सहायक मनोहर जांगड़े के द्वारा मजदूर से ₹15000 रिश्वत मांगने का है। इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि डेढ़ दो सौ रुपए रोज कमाने वाले मजदूर से हजारों रुपए की रिश्वत मांगी गई है। इस मामले की चर्चा पूरे जनपद पंचायत बिलाईगढ़ क्षेत्र के गांवों में हो रही है। जानकारी के अनुसार मनोहर जांगड़े द्वारा फोटो खींचने (जियो टैग) और पंजीयन फॉर्म के नाम पर दस हजार रुपेय ले लिया है और पांच हजार रूपये की मांग कर रहा है । पीड़ित को ₹5000 के लिए इस हद तक प्रताड़ित किया जा रहा है, कि मजबूर होकर पीड़ित ने जिला कलेक्टर डॉ फरीदी आलम सिद्दीकी से शिकायत की है, पीड़ित मनोहर खुंटे , पिता स्व. राम भरोस, ग्राम केडियारवार, ग्राम पंचायत टिहलीपाली, जनपद पंचायत बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का निवासी ने उच्च अधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई है।
गरीब पीड़ित मजदूर कहां से दे पाएगा रिश्वत
यहां पर सबसे बड़ा सवाल है कि पीड़ित मनोहर खुंटे हितग्राही मजदूर वर्ग का है आखिर कहां से रोजगार सहायक को रिश्वत की राशि भुगतान करें? जो व्यक्ति मजदूरी कर कर परिवार का पेट पाल रहा हो वह पंचायत के अधिकारियों को कहां से रिश्वत के रुपए देगा।
नवीन जिला कलेक्टर की कार्यवाही पर टिकी जिला वसींदों की नजरे
अब देखना यह है कि नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की कलेक्टर साहिबा डॉ फरीदी आलम सिद्दीकी के द्वारा इन भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर किस प्रकार की नकेल कसी जाती है, और गरीब पीड़ित को कब तक न्याय मिल पाता है।