10 जुलाई बुधवार को जूटमिल में होगा रथयात्रा का आयोजन…

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिछले सात दशको से अनवरत जारी है जूटमिल में रथोत्सव की परंपरा…

रायगढ़: प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ जुटमिल में रथोत्सव मेला का आयोजन दिनांक 10/07/2024  को बुधवार साम 4 बजे से 8 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। जिले में रथ यात्रा की परंपरा कई दशक पुरानी है। रायगढ़ में जगन्नाथ पुरी धाम की तर्ज पर रथोत्सव मेला का आयोजन सर्वप्रथम रायगढ़ रियासत के राज घराने द्वारा प्रारंभ किया जो कि अब भी पूरी श्रद्धा और हर्ष उल्लास के साथ अनवरत जारी है! राज घराने से शुरुआत की गई परंपरा का अनुसरण करते हुए धीरे धीरे वर्तमान में लगभग जिले के हर मोहल्ले और गांव में रथ यात्रा आयोजन होने लगा है। 

IMG 20240709 WA0003

जबकि लगभग सात दशक पूर्व एक समय था जब रायगढ़ में केवल दो ही जगह पर रथयात्रा होती थी, जिसमे पहला राजापारा और दूसरा जुटमिल था। राज घराने के बाद दूसरा रथोत्सव मेला का आयोजन जूटमिल के प्रख्यात पंडित स्व. शंकर आचार्य ने लगभग 69 वर्ष पहले शुरू किया था, तब से लेकर अब तक पुरोहित जी द्वारा शुरू की गई रथोत्सव मेला की परंपरा अनवरत जारी है। पुरोहित स्व. शंकर आचार्य जी स्वर्गवास के उपरांत उनके छोटे सुपुत्र पं.श्री मनोहर आचार्य जी द्वारा पिछले 30 वर्षों से रथ मेला आयोजन की जिम्मेदारी संभालते हुए रथोत्सव की परंपरा को कायम रखा है। 

IMG 20240709 WA0002

प्रत्येक वर्ष जूटमिल में पूर्ण श्रद्धा व हर्षो उल्लास के साथ रथ यात्रा का आयोजन होता आ रहा है! जूटमिल के ऐतिहासिक रथ उत्सव में श्रद्धालुओं की भी प्रत्येक वर्ष भारी भीड़ देखने को मिलती है, जहां भगवान जगन्नाथ, बलराम और माता सुभद्रा के दर्शन और आशीर्वाद पाने श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ता है। इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रथ यात्रा का आयोजन 10 जुलाई 2024 दिन बुधवार शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक सुनिश्चित किया गया है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment