रायपुर : राज्यपाल ने रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक रायपुर : 17 दिसम्बर 2023 छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज यहां राजभवन के दरबार हाल में सादगी पूर्ण समारोह में विधानसभा के निर्वाचित सदस्य रामविचार नेताम को विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की शपथ दिलाई। नेताम ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। उन्होंने विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने, भारत की प्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली।

1702796982 449b555b250906357fec copy 1280x573

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री द्वय भूपेश बघेल, डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, पुन्नुलाल मोहिले, अजय चंद्राकर, दयालदास बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक, नवनिर्वाचित विधायक, जनप्रतिनिधिगण एवं मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वय रेणु जी पिल्ले, सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, उप सचिव दीपक अग्रवाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने किया।

1702797049 9fdfd42831560bfb0362 copy 1280x992

शपथ समारोह में राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि रामविचार नेताम विधानसभा के एक अनुभवी सदस्य हैं। वे छत्तीसगढ़ी भाषा के भी अच्छे जानकार हैं। मुझे विश्वास है कि वे विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे।

रामविचार नेताम ने कहा कि मैं विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करूंगा। मैं विधानसभा के सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम करूंगा और छत्तीसगढ़ की जनता के हित में कार्य करूंगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि रामविचार नेताम का चुनाव विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष के रूप में एक सही निर्णय है। वे छत्तीसगढ़ी भाषा के भी अच्छे जानकार हैं। मुझे विश्वास है कि वे विधानसभा में सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ की जनता के हित में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर विधानसभा के अन्य सदस्यों ने भी रामविचार नेताम को शुभकामनाएं दीं।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment