रायगढ़ : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायगढ़ अन्तर्गत स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशन रायपुर में होटल मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स होटल मैनेजमेंट में डिग्री कोर्स – (बीएससी हॉस्पिटैलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन) डिप्लोमा कोर्स – (डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन) डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग ऑपरेशन का संचालन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जा रहा है जिसमें जिले के डिग्री एंड डिप्लोमा कोर्स में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित क्षेत्रों से संबंधित प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक दिनांक 12 अगस्त 2023 दिन शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से स्थान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायगढ़ में समस्त मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर walk-in-interview के माध्यम से अपना चयन करा सकते हैं। इस रोजगार से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायगढ़, छत्तीसगढ़ में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तथा होटल मैनेजमेंट संबंधित कोर्स में प्रवेश हेतु अपना वॉक इन इंटरव्यू दे सकते हैं ।
Khabar SachTak Desk
[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।