Raigarh News : चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में पल्सर बाइक से शराब तस्करी करते युवक पकड़ाया

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने के दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 19.10.2023 को चक्रधरनगर क्षेत्र में साइबर सेल एवं चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भारी मात्रा में शराब तस्करी कर रहे युवक को पहाड़ मंदिर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया है । वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को उनके सक्रिय किये मुखबिर से सूचना मिला कि एनएच 49 ढाबा का संचालक सौरव सिंह निवासी ग्राम जोरापाली अवैध बिक्री के लिए शराब लेने पल्सर बाइक से चक्रधरनगर की ओर निकाला है । सूचना पर कार्रवाई के लिये थाना चक्रधरनगर एवं साइबर सेल की टीम तैयार कर टीम को पहाड़ मंदिर मार्ग पर नाकेबंदी के लिये लगाया गया । पुलिस टीम ने पहाड़ मंदिर मार्ग आश्रम मोड़ पर घेराबंदी कर पल्सर मोटरसाइकिल में संदिग्ध युवक को पकड़ा पूछताछ में उसने अपना नाम सौरव सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 26 साल निवासी ग्राम जोरापाली NH 49 ढाबा थाना कोतरारोड रायगढ़ बताया जिसके पास थैला से अंग्रेजी शराब की 1 बॉटल, 7 नग बीयर बॉटल, 20 पाव देशी/अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है । आरोपी को आचार संहिता की जानकारी देकर शराब परिवहन के संबंध में नोटिस देकर थाना चक्रधरनगर लाया गया।

IMG 20231019 192003 1

Raigarh News आरोपी के कृत्य पर अवैध शराब करीब ₹5000 एवं पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09 जे.के. 8835 की जप्ती कर आरोपी पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई के साथ शराब परिवहन में प्रयुक्त पल्सर बाइक को राजसात की कार्रवाई के लिये प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी रायगढ़ को प्रस्तुत किया जावेगा । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक सुखनंदन पटेल, थाना चक्रधर नगर की महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक राजेश सिदार तथा साइबर सेल रायगढ़ के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक सुरेश सिदार, विक्रम सिंह, महेश पंडा, विकास प्रधान, पुष्पेंद्र जाटवर, नवीन शुक्ला और रविंद्र गुप्ता की अहम भूमिका रही है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment