Raigarh News : पिछले 10 माह की तुलना में आचार संहिता के 24 दिनों में रायगढ़ पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • आचार संहिता दौरान जप्त किये गये 2 करोड 10 लाख रूपये के संदिग्ध रकम, अवैध शराब, गांजा और चुनाव प्रलोभन सामाग्रियां
  • फेयर इलेक्शन कराने 17 व्यक्ति को किया गया जिला बदर, 943 व्यक्तियों पर प्रतिबंधक कार्रवाई कर 473 व्यक्ति लाये गये बांड ओव्हर के दायरे में
  • आचार संहिता के 24 दिनों में पुलिस ने 686 फरार वारंटियों और 259 अवैध शराब और गांजा बचने वाले को भेजा जेल

खबर सचतक रायगढ़ : विधानसभा चुनाव 2023 का चुनाव जिले में निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में किए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिला पुलिस आचार संहिता के पूर्व से तैयारी की गई थी और आचार संहिता लगते ही कार्यवाही में और भी वृद्धि हुई है । जिला पुलिस द्वारा विगत 10 माह में की गई कार्यवाही तथा 09 अक्टूबर से लागू आचार संहिता के 24 दिनों में की गई कार्यवाही की तुलना बताते हैं कि क्लियर इलेक्शन को लेकर प्रशासन और पुलिस बेहद गंभीर है । जिले में आचार संहिता दौरान अब तक अवैध शराब, संदिग्ध रकम तथा चुनाव प्रभावित सामग्रियों की निगरानी करते हुये SST/FST एवं जिला पुलिस द्वारा *2 करोड़ 10 लाख 52 हजार 960 रूपये की संपत्ति की जप्ती* की गई है । वहीं चुनाव को देखते हुए पुलिस ने पिछले 24 दिनों में 943 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया जिसमें 473 व्यक्तियों को बाउंड ओव्हर किया गया है जिससे वे आगे शांति भंग ना कर पाए । इस अवधि में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 686 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । 

IMG 20231102 WA0007 1024x461 1
IMG 20231102 WA0008 1024x576 1

पिछले 10 माह और आचार संहिता के 24 दिनों की कार्यवाही के तुलनात्मक आंकड़ो के अनुसार जिला पुलिस रायगढ़ द्वारा पिछले 10 माह में 9252 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है । वहीं आचार संहिता के 24 दिनों में जिले में 943 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर 17 व्यक्तियों को जिला बदर करने प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी को प्रेषित किया गया है तथा विभिन्न थानों में 18 नये बदमाशों को गुण्डा सूची में लाया गया। 

IMG 20231102 WA0009 1024x576 1
IMG 20231102 WA0010

आचार संहिता लगते ही सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत बैंक/कोषालय की सुरक्षा को छोड़कर सभी लायसेंसी हथियारों को थाने में जमा कराया गया । पिछले 10 माह में 2172 व्यक्तियों पर अवैध शराब के प्रकरण बनाए गए थे जिसमें 7,655 लीटर अवैध शराब की जप्ती की गई हैं । वहीं आचार संहिता दौरान विभिन्न थानाक्षेत्र में 253 व्यक्तियों पर अवैध शराब के प्रकरण बनाए गए हैं जिसमें 1536 लीटर शराब की जप्ती की गई है तथा गांजा, नशीली टेबलेट के 6 प्रकरण में 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है ।

IMG 20231102 WA0011 1024x768 1
IMG 20231102 WA0013 1024x801 1

विगत 10 माह में जिले में 5256 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं आचार संहिता दौरान पुलिस की धरपकड़ में 686 फरार वारंटी पकड़े गये । मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पिछले 10 माह में 41,511 व्यक्तियों पर कार्यवाही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किया गया था । वहीं 24 दिनों में 6,762 व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही की गई है । आचार संहिता दौरान FST और पुलिस टीम द्वारा 84 लाख 25 हजार 420 रकम कैश एवं 1 करोड 14 लाख रुपए के चुनाव प्रभावित सामग्रियां (साड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान इत्यादि) की जप्ती की गई है ।  इस तरह क्राइम कंट्रोल और फेयर इलेक्शन की ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment