चोरी की मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक तलाश करते चक्रधरनगर चौंक पर पकड़ी पुलिस, दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश कर भेजा जेल
खबर सचतक रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महोदवा के मार्गदर्शन पर चोरियों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारीगण क्षेत्र में मुखबिर लगाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 09.12.2023 के दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना मिला कि चक्रधरनगर चौक पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक की तलाश में है । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों संदेहियों को तलब किये, पूछताछ पर एक ने अपना नाम सुनील देवांगन उर्फ़ सुशील निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चक्रधरनगर और दूसरे ने रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी निवासी बड़बिल (उड़ीसा) का रहने वाला बताया । दोनों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीक होने पर उनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उन्होंने शहर में मोटरसाइकिल तथा टीवी, कंप्यूटर, कपड़े आदि की चोरी करना बताये ।
आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिनका विस्तृत मेमोरेंडम कथन लिया गया और आरोपी सुनील देवांगन उर्फ़ सुशील के घर दबिश देकर आरोपी के मेमोरेंडम पर गवाहों के समक्ष – दो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 13 ए 2630 एवं सीजी 13 ए.डी. 0157, एक 21 इंच सैमसंग कंपनी का टीवी, एक सीपीयू, 20 नग नये शर्ट एवं 7 नग फुल पैंट बरामद कर विधिवत जप्ती की गई । वहीं आरोपी रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी के निशांदेही पर आरोपियों द्वारा मरीन ड्राइव रोड किनारे छुपा कर रखा एक बिना नंबर मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना बरामद किया गया है । आरोपियों से जप्त चोरी की मसरूका के संबंध में थाना चक्रधरनगर में आरोपियों पर धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपी (1) सुनील देवांगन उर्फ़ सुशील पिता स्वर्गीय गंगाराम देवांगन उम्र 30 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ (2) रोशन शर्मा उर्फ मुसद्दी पिता राजेंद्र शर्मा उम्र 32 साल निवासी पुराना बस स्टैंड सेडैंग, थाना व जिला बड़बिल (उड़ीसा) को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव के हमराह रहे प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, रविकिशोर साय, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, शांति कुमार मिरी और अभय नारायण यादव की अहम भूमिका रही है ।