खबर सचतक रायगढ़ : फरार वारंटी के विरुद्ध जारी विशेष अभियान में भूपदेवपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार जांगड़े के नेतृत्व में भूदेवपुर पुलिस द्वारा पिछले 2 साल से लुक छिपकर रह रहे मारपीट के मामले के स्थायी वारंटी रवि शंकर चौहान पिता उदल प्रसाद निवासी ग्राम तुर्रीपारा थाना भूपदेवपुर को आज सुबह भूपदेवपुर थाने के प्रधान आरक्षक शंभू प्रसाद पांडे एवं महिला आरक्षक गौरी सिदार द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम बिलासपुर (थाना भूपदेवपुर) में वारंटी के नाम बदलकर, लुक छिपकर रहने की सूचना पर दबिश देकर वारंटी को हिरासत में लिया गया है ।
वारंटी को उसके उपनाम “भोलू” से गांव वाले परिचित थे । आरोपी के वास्तविक नाम रवि शंकर से गांव वाले अनभिज्ञ थे । वारंटी पिछले दो साल से ग्राम बिलासपुर में रह रहा था जिसे भूपदेवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर वारंट के परिपालन में जेएमएफसी खरसिया के न्यायालय में पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया है।