टार्च जलाकर मैदान पर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, जुआरियों से 3 मोबाइल और जुआ रकम ₹4,795 जप्त

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • कोरियादादर मैदान टारपाली में चक्रधरनगर पुलिस ने की जुआ रेड कार्रवाई

खबर सचतक रायगढ़ : एसएसपी श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर सभी, थाना, चौकी प्रभारीगण आचार संहिता का प्रभावी रूप से पालन कराने क्षेत्र में मुखबिर लगाकर निगाह रखी जा रही है । इसी क्रम में कल दिनांक 03.11.2023 की रात्रि थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि कोरियादादर मैदान टारपाली के पास कुछ जुआरियान मोबाइल के टॉर्च जलाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।

IMG 20231104 WA0565 e1699149981380
Raigarh News

तत्काल थाना प्रभारी द्वारा गस्त के लिए थाना आए स्टाफ की टीम बनाकर कोरियादादर रेड कार्यवाही के लिए रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर 2 जुआ फड पर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें 6 जुआरियान को मोबाइल की रोशनी पर ताश खेलते हुए पकड़ा गया है जिनके पास एवं फड से नगद ₹4,795 और 3 मोबाइल ओप्पो, MI और सैमसंग के जप्त किए गए हैं । जुआरियान पर थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया है । टीआई प्रशांत राव अहेर के मार्गदर्शन पर जुआ रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक लोमश राजपूत, आरक्षक अभय यादव, सुशील यादव, चंद्र कुमार बंजारे, शांति मिरी, शशि चौहान और राजेश सिदार शामिल थे ।

जुआ फड पकड़े गये जुआड़ियों के नाम

01. शिव खुटे पिता सुखलाल खुटे उम्र 32 वर्ष सा. गोपालपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़। 

02. हीरालाल पिता राम लाल धीरहे उम्र 45 वर्ष सा0 कोटमी थाना डभरा जिला सक्ती। 

03. चंद्रभानू भारद्वाज पिता महेत्तर भारद्वाज उम्र 32 वर्ष सा. खेदापाली थाना छाल जिला रायगढ़।

04. रविंद्र सिदार पिता अमर सिदार उम्र 26 वर्ष सा. विजयपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़। 

05. विनोद सिदार पिता विष्णु प्रसाद उम्र 33 वर्ष सा. गोपालपुर थाना चक्रधरगर रायगढ़।

06. आजाद सोनी पिता राजकुमार सोनी उम्र 25 वर्ष सा. टारपाली थाना चक्रधरनगर रायगढ़।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment