PM Mudra Yojana: केंद्र सरकार की इस योजना के अन्तर्गत व्यापार शुरू करने के लिए मिलता है 10 लाख का लोन, देखें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
PM Mudra Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Mudra Yojana: केंद्र सरकार की ओर से स्वरोजगार को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे कि लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकें। बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को शुरू किया गया है, जिसके अन्तर्गत सरकार व्यापार शुरू करने के लिए लोगों को लोन दिया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। 

PM Mudra Yojana
PM Mudra Yojana

कौन कर सकता है आवेदन?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) में गैर- कृषि कारोबार जैसे मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और सर्विसेज के लिए लोन दिया जाता है। इसमें नया व्यापार शुरू करने वाले और मौजूदा समय में व्यापार कर रहे दोनों ही लोग 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

PM Mudra Yojana में तीन कैटेगरी के लोन केंद्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं। इसमें पहली कैटेगरी शिशु है, जिसमें 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। दूसरी कैटेगरी किशोर है। इसमें 50,001 रुपये से लेकर 5,00,000 रुपये तक के लोन दिए जाते हैं। तीसरी कैटेगरी तरुण है, जिसमें 5,00,001 से लेकर 10,00,000 रुपये तक लोन दिए जाते हैं। 

कहाँ कर सकते हैं आवेदन? 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए आप वित्तीय संस्थान जैसे की बैंक, एबीएफसी और माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के पास जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी जानकारी आप बैंक शाखाओं में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड और बिजनेस से जुड़ी जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आपके व्यापार का आकलन, रिस्क फैक्टर्स और आपकी वित्तीय क्षमता को देखते हुए बैंक आपको लोन दे देगा। लोन संबंधित और अधिक जानकारी आप बैंक या माइक्रो फाइनेंस संस्थानों में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment