नाबार्ड जल ग्रहण परियोजना क्षेत्र अंतर्गत खरसिया विकास खंड के ग्राम छोटे जामपाली में जन मित्रम कल्याण समिति के द्वारा नाबार्ड के सहयोग से मधु मख्खी पालन के बारे में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मे बस्तर हनी से मास्टर ट्रेनर राम नरेंद्र , राजेश और उनके सहयोगी उपस्थित रहें।
जन मित्रम सचिव डां . मुकेश गिरी गोस्वामी जी का परियोजना क्षेत्र की किसानों को मधु मख्खी पालन को आगे बढ़ाने की बात कही। एवम अपने अपने आर्थिक आय को मधु मख्खी पालन से बढ़ाने के लिए अच्छा माध्यम है ।
परियोजना क्षेत्र के किसानों ने तेंदूमुड़ी, छोटे जामपाली और कुकरी चोली के किसानों ने अपना पूर्ण रूप से सहभागी निभाई। प्रशिक्षण उपरांत जन मित्रम शंकर पाठ जल ग्रहण समिति तेंदुमुड़ी सेअध्यक्ष श्री कृष्ण बल्लभ केसरवानी और जल ग्रहण कार्यक्रम प्रभारी जीवन लाल भगत उपस्थित रहें