एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर अवैध धान के आवक पर साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • एकताल बैरियर के पास दो ट्रैक्टर में उड़ीसा से लायी जा रही 120 कट्टा धान पकड़कर किया गया खाद्य विभाग के सुपुर्द 

खबर सचतक रायगढ़ : जिले में धान खरीदी के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा वर्चुअल मीटिंग में थाना प्रभरियों तथा साइबर सेल की टीम को सीमावर्ती उड़ीसा राज्य से जिले में धान लाकर मंडियों में खपाये जाने को लेकर विशेष निगाह रखने के निर्देश दिये गये है । निर्देशों के पालन में थाना प्रभारियों द्वारा अवैध धान के आवक को रोकने मुखबिर लगाकर सूचनाओं प्राप्त की जा रही है ।

IMG 20231206 WA0000

इसी क्रम में आज दिनांक 05.12.2023 के सुबह थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कनकतुरा उड़ीसा की ओर से दो ट्रैक्टरों में 4 व्यक्ति धान लेकर रायगढ़ मंडी की ओर निकले हैं । थाना प्रभारी द्वारा खाद्य अधिकारियों को सूचना देकर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही साइबर सेल की टीम को साथ लेकर एकताल बैरियर पहुंचे । मौके पर चक्रधरनगर पुलिस , साइबर सेल और खाद्यविभाग की संयुक्त टीम द्वारा दो ट्रैक्टर सीजी 13 ए- 2475 एवं सीजी 13 वाई- 5158 में कुल 120 कट्टा धान करीब 50 क्विंटल धान रखा हुआ पाया गया, पूछताछ में ट्रैक्टर में मौजूद व्यक्ति- मनोज कुमार चौहान निवासी धनवारडेरा, भोजराज तंटी निवासी जरायबोगा सुंदरगढ़, अनिल सिदार एकताल डिपापारा और तेजसन सिदार एकताल डिपापारा द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर खाद्य अधिकारियों द्वारा अवैध धान मय ट्रैक्टर समेत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । कार्यवाही में फूड इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राव और उनकी टीम तथा पुलिस टीम से टीआई निरीक्षक प्रशांत राव अहेर थाना प्रभारी चक्रधरनगर, थाना चक्रधरनगर के सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी, आरक्षक सुशील मिंज और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर, आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवार, धनंजय कश्यप शामिल थे।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment