ओ.बी. कंपनी में माइंस में हो रही घटना की जानकारी छाल एसईसीएल प्रबंधन तक को नही 

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक रायगढ़ : नवापारा – छाल एसईसीएल कोयला खदान में ओ बी ( मिट्टी हटाने ) का कार्य राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (RKS) को मिला हुआ है, परंतु ठेका कंपनी द्वारा अपने फायदे के लिए सारे सुरक्षा के नियमों को दरकिनार किया जा रहा है जिसका खामियाजा ड्राइवरो और ऑपरेटरो को भुगतना पड़ता है ।

IMG 20231125 WA0002

आपको बता दें  22 नवंबर दिन बुधवार को राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (RKS) की वोल्वो टिपर क्रमांक CG13AV1465 खदान अंदर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद आनन-फानन से बिना किसी को सूचना दिए वोल्वो वाहन को पोकलेन की मदद से उठाया गया एवं मामला को रफा-दफा कर दिया गया जिसके सम्बंध में राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (RKS) के इंचार्ज रवि तिवारी जी से जानकारी हेतु संपर्क करना चाहा तो उनके द्वारा फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा गया ।

आपको यह भी बतादे की अभी हाल ही में छाल माइंस के अंदर राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (RKS) की JH01 EL 3924 वोल्वो वाहन में भी शार्ट सर्किट से आगजनी की घटना हुई थी  जिसकी जानकारी भी एसईसीएल से  छिपाया गया था । 

मिली जानकारी अनुसार जब-जब राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (RKS) में कोई घटना घटित होता है तो ड्राईवरो को कंपनी से निकाल दिया जाता है सूत्रों की माने तो कंपनी में ड्राइवरो का कोई हिसाब नही है एक दिन में कितने ड्राइवर ऑपरेटर माइंस में जाते है कभी कोई बड़ी अनहोनी होती है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा ।

लक्ष्मण डांगी (मैनेजर, छाल ओसीएम) –  माइंस अंदर ऐसी कोई घटना की जानकारी मुझे नही है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment