राजभवन पहुंच रहे नीतीश कुमार, इस्तीफा देकर एनडीए के साथ बनाएंगे नई सरकार..पढ़े खबर

By Khabar SachTak Desk

Updated on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन के लिए रवाना हो रहे हैं और कुछ देर में राज्यपाल से मिलकर वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे. इसके बाद एनडीए के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.इस राजनीतिक घटना क्रम पर गिरिराज सिंह ने कहा कि जब गतिविधि राजनीतिक उथल-पुथल होती है तो स्वाभाविक है कि इसका प्रभाव और दुष्प्रभाव समाज पर पड़ता है.

IMG 20240128 WA0131

भारतीय जनता पार्टी सशक्त राजनीतिक दल है. वह भी अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही है. भाजपा मूक दर्शक नहीं, बल्कि गंभीरता से घटनाक्रम को देख रही है. नौकरियों का श्रेय लेने की होड़ पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह एनडीए के शासनकाल में ही निर्णय लिया गया था, तेजस्वी यादव श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. एनडीए के शासनकाल में ही शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला हुआ था.नीतीश कुमार का यह कदम उस INDIA ब्लॉक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जिसके सूत्रधार वह खुद रहे हैं. बिहार में चल रही सियासी उठापठक के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्णिया में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक कर मौजूदा सियासी हालत पर चर्चा करेंगे.

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment