चंद्रशेखरपुर पहुँचे भांचा हरिश्चंद्र राठिया , कहा आपका भांचा आपसे कमल छाप में आशीर्वाद मांगने आया हूँ

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • चन्द्रशेखरपुर के लोगो ने धरमजयगढ़ के भांचा भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को लिया हाँथो हाँथ
  • रजनी राठिया के नेतृत्व में हरिश्चंद्र राठिया का कर्मा नाचा के साथ हजारो की संख्या में लोगो ने किया भव्य स्वागत

खबर सचतक डेस्क : नवंबर के महीने की सुरुवात होने के साथ शबनमी ठंडक ने दस्तक दे दी है वही मौसम की ठंडक के साथ धरमजयगढ़ विधानसभा चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है आज हरिश्चंद्र राठिया की टीम छाल क्षेत्र में प्रचार के दौरान चन्द्रशेखरपुर पहुँची जहां भाजपा नेत्री रजनी राठिया के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया चुनाव संचालक राधेश्याम राठिया भाजपा नेत्री लीनव राठिया का हजारो की संख्या में समर्थकों के साथ कर्मा नाचा के साथ भव्य स्वागत किया गया। रजनी राठिया के नेतृत्व में लोगो ने कमल का फूल जिंदाबाद हरिश्चंद्र राठिया जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

IMG 20231105 WA0030 4 e1699167028653

भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने उपस्थित लोगों से कहा आपका भांचा हरिश्चंद्र राठिया आपसे अपने क्षेत्र के विकास के लिए आप लोगो से माँगने आया है आप अपने भांचा पर विश्वास करते है मैं आपका आपके पूरे पर परिवार का वोट भाजपा के कमल के फूल के लिए मांगने आया हु आपका भांचा आपके विकास के लिए संकल्पित है आप अपना अपने परिवार का बहुमूल्य वोट भाजपा के कमल निशान में दे । अटल जी ने विकास के लिए प्रदेश बनाया , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत बनाने में लगे हए है उनके हाँथ मजबूत करने के लिए प्रदेश में सरकार बनाना जरूरी है इसलिए कमल के फूल में वोट कर मोदी जी को मजबूत बनाना है । आपका भांचा आपसे कमल छाप में वोट रूपी आशीर्वाद मांगने आया है । भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है घोषणा पत्र के अनुसार मुख्य रूप से 21 क्विंटल 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी 1 हजार रुपये प्रति माह गृहणियों को देने तेंदू पत्ता 55 सौ रुपये मानक 45 सौ बोनश जैसे अनेक लिए गए संकल्प को मतदाता को बताया जा रहा है।

20231105 122521 941x1024 1

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment