- चन्द्रशेखरपुर के लोगो ने धरमजयगढ़ के भांचा भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को लिया हाँथो हाँथ
- रजनी राठिया के नेतृत्व में हरिश्चंद्र राठिया का कर्मा नाचा के साथ हजारो की संख्या में लोगो ने किया भव्य स्वागत
खबर सचतक डेस्क : नवंबर के महीने की सुरुवात होने के साथ शबनमी ठंडक ने दस्तक दे दी है वही मौसम की ठंडक के साथ धरमजयगढ़ विधानसभा चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है आज हरिश्चंद्र राठिया की टीम छाल क्षेत्र में प्रचार के दौरान चन्द्रशेखरपुर पहुँची जहां भाजपा नेत्री रजनी राठिया के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया चुनाव संचालक राधेश्याम राठिया भाजपा नेत्री लीनव राठिया का हजारो की संख्या में समर्थकों के साथ कर्मा नाचा के साथ भव्य स्वागत किया गया। रजनी राठिया के नेतृत्व में लोगो ने कमल का फूल जिंदाबाद हरिश्चंद्र राठिया जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने उपस्थित लोगों से कहा आपका भांचा हरिश्चंद्र राठिया आपसे अपने क्षेत्र के विकास के लिए आप लोगो से माँगने आया है आप अपने भांचा पर विश्वास करते है मैं आपका आपके पूरे पर परिवार का वोट भाजपा के कमल के फूल के लिए मांगने आया हु आपका भांचा आपके विकास के लिए संकल्पित है आप अपना अपने परिवार का बहुमूल्य वोट भाजपा के कमल निशान में दे । अटल जी ने विकास के लिए प्रदेश बनाया , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत बनाने में लगे हए है उनके हाँथ मजबूत करने के लिए प्रदेश में सरकार बनाना जरूरी है इसलिए कमल के फूल में वोट कर मोदी जी को मजबूत बनाना है । आपका भांचा आपसे कमल छाप में वोट रूपी आशीर्वाद मांगने आया है । भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है घोषणा पत्र के अनुसार मुख्य रूप से 21 क्विंटल 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी 1 हजार रुपये प्रति माह गृहणियों को देने तेंदू पत्ता 55 सौ रुपये मानक 45 सौ बोनश जैसे अनेक लिए गए संकल्प को मतदाता को बताया जा रहा है।