बिलासपुर। बहतरा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मचहा में माॅ शाकंभरी जयंती एवं कलश यात्रा दो दिवसीय मेला संपन्न हुआ। पहला दिन कलश यात्रा निकाली गई जिसमें ग्राम भ्रमण किया गया। जगह जगह पर फुल माला से स्वागत वंदन किया। दूसरा दिन अतिथियों का आगमन हुआ। जिससे मुख्य अतिथि मा. दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, विशिष्ट अतिथि मा. प्रेम चंद पटेल विधायक कटघोरा, राम कुमार पटेल अध्यक्ष भोयरा मरार पटेल बहतरा परिक्षेत्र,देवी लाल ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मचहा,
भगवंता पटेल समाज प्रवक्ता बहतरा, देवेंद्र पटेल सहसचिव मरार पटेल बहतरा परिक्षेत्र सभी अतिथियों द्वारा मां शाकंभरी माता जिनका मुर्ति का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात आयोजक समिति द्वारा सभी अतिथियों का फूलमाला एवं गुलदस्ता से स्वागत किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल ने अपने उद्बोधन में बहतरा परिक्षेत्र ग्राम मचहा के मां शाकंभरी जयंती एवं कलश यात्रा के दो दिवसीय मेला आयोजकों व मकर संक्रांति हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
आज मै मां शाकंभरी माता एवं पटेल समाज के आशीर्वाद से कटघोरा विधायक के रूप में खड़ा हूं। मुख्य अतिथि मा. दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी ने अपने उद्बोधन में कहा मां शाकंभरी के आशीर्वाद से आज मैं विधायक हूं जिसमें हम लोग को पटेल समाज द्वारा हरी हरी सब्जी खाने का सौभाग्य प्राप्त होता है। जिसमें मैं 5 लाख से बढ़कर 7 लाख का घोषणा किया। समाज प्रमुख लालता प्रसाद पटेल,मेलाराम,जुनलाली, संतोष,रामनाथ पूर्व सरपंच, बनवाली,कामता.कुंवर,मेलाराम, सोनबरसा,मनिहार,बद्रीनाथ, अंजोर लाल,सुरित लाल, तिरीथ राम,तखत राम,जगन्नाथ उप सरपंच प्रतिनिधी, समस्त भोयरा मरार समाज बहतरा परिक्षेत्र ग्राम मचहा ग्रामीण जन उपस्थित थे।