घरघोड़ा : घरघोड़ा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम जरकट के पहाड़ मंदिर में माता दुर्गा (पहाड़ावाली) की जोत जलाकर पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया जा रहा है। पहाड़ के ऊपर बसी माँ दुर्गा (डोंगरी दाई) की आराधना के लिए प्रत्येक दिन और रात सभी ग्रामवासी पहाड़ मंदिर में पहुंचकर माता की जगराता करते हैं।
कहा जाता है कि माँ दुर्गा 9 दिन अपने भक्तों के घर आकर उन्हें आशीर्वाद देती हैं। जो भी भक्त माँ दुर्गा की सच्चे भाव से आराधना करते हैं, उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। ग्राम जरकट में भी पहाड़ मंदिर के ऊपर माँ दुर्गा (डोंगरी दाई) की 9 दिन दिये जलाकर समस्त ग्रामवासियों द्वारा पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया जा रहा है।