hello sir
सपनई जंगल से अवैध महुआ शराब ले जा रहा युवक 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई
रायगढ़, 24 जनवरी 2025: थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 23 जनवरी 2025 को अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत ग्राम पण्डरीपानी, लोईंग, महापल्ली और जामगांव में ग्रामीणों को जागरूक किया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सपनई जंगल से एक व्यक्ति सिकोसीमाल की ओर बिक्री के लिए महुआ शराब ले जा रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसकी पहचान मोहित राठिया (25) पिता मेटकू राम राठिया, निवासी सिकोसीमाल, थाना चक्रधरनगर के रूप में हुई। तलाशी में आरोपी के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ₹3000 है। जब्ती प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को थाना लाया गया जिस पर धारा 34(2) , 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे और शांति मिरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
देवगढ़ में शराब रेड
घरघोड़ा पुलिस ने आज 24 जनवरी 2025 को ग्राम देवगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान आरोपिया रत्ना यादव (42) पति राज कुमार यादव के कब्जे से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹1050 है ।
पुलिस ने मौके पर ही महुआ शराब को जब्त कर लिया और आरोपिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।