मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

स्व. रामभतेरी अग्रवाल स्मृति पुरस्कार से कु संध्या शर्मा सम्मानित, तीनो संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया

On: January 26, 2024 5:50 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हीरालाल राठिया लैलूंगा

लैलूंगा- शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय में स्नातक की तीनो संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कु संध्या शर्मा को स्व. श्रीमती रामभतेरी अग्रवाल स्मृति प्रतिभावान छात्रा पुरस्कार दिया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को प्रोत्साहित करने यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष उनके पुत्र उमेश अग्रवाल द्वारा दिया जाता है।

IMG 20240126 WA0004

गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में झंडा फहराने के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य आर के भार्गव, स्व. रामभतेरी के पुत्र व पूर्व जनभागीदारी समिति के प्रबंधक सदस्य उमेश अग्रवाल, भाजपा मंडल महामंत्री बोधराम प्रधान, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दीपक सिदार, भाजपा मंडल बंटी टोनी दादरीवाल, संसद प्रतिनिधि ललित प्रधान, के करकमलों से  कॉलेज के प्राध्यापकों व छात्र छात्राओं की उपस्थिति में स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और चैक से  प्रदान कर सम्मनित किया गया।समारोह में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, प्राध्यापक,गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।

 कु संध्या शर्मा ने जीव विज्ञान  संकाय सत्र 23-24 में सर्वोच्च औसत 79.83 प्रतिशत अंक हासिल किया है।विकाशखण्ड लैलुंगा के ग्राम खम्हार निवासी रामनिवास शर्मा एवम मीरा शर्मा  की छोटी बेटी होनहार संध्या की उपलब्धि से परिवार में उतसाह का माहौल बना हुआ है। भविष्य में प्रतिभावान संध्या शर्मा प्रदेश की सिविल परीक्षा पीएससी की तैयारी कर टॉप फाइव में रेंक बनना चाहती हैं। मेघावी छात्रा संध्या की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालयीन परिवार ने  बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित की है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment