ओड़िसा पुलिस के साथ लैलूंगा पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया संयुक्त जांच अभियान, जमुना बेरियर पर दोनों राज्यों की पुलिस तैनात

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक लैलूंगा : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशन पर कल दिनांक 01.11.2023 को अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में रायगढ़ एवं सीमावर्ती उड़ीसा जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाने एवं अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट में कड़ी सुरक्षा को लेकर चर्चा किया गया । साथ ही एजेंडा अनुरूप बॉर्डर पर अवैध रूप से प्रलोभन सामग्रियों, शराब , नारकोटिक्स ड्रग्स इत्यादि की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, वारंटियों और निगरानीशुदा बदमाशों अपराधियों इत्यादि की जानकारी साझा किए जाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । 

IMG 20231102 191116
IMG 20231102 191104

बैठक में हुई परिचर्चा के अनुरूप आज दिनांक 02/11/1023 को उड़ीसा-छत्तीसगढ़ की सीमा पर थाना लेफरीपाड़ा, जिला सुंदरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत थाना लैलूंगा, लेफरीपाड़ा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया गया । साथ ही इंटर स्टेट जमुना बैरियर पर श्री चितरंजन नायक, लेफरीपाड़ा थाना प्रभारी जिला सुंदरगढ़ के नेतृत्व में SST टीम के साथ दोनों राज्यों की पुलिस तैनात है और आवाजाही की सघन जांच कर रही है । वहीं तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्राज्यीय हमीरपुर चेक पोस्ट पर तमनार थाना प्रभारी तमनार आशीर्वाद राहटगांवकर एवम चौकी प्रभारी बलिंगा (ओड़िसा) चित्रगुप्त चंपिया अपने स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से वाहनों की जांच किया जा रहा है । एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों को एसएसटी की सतत मॉनिटरिंग के दिये गये निर्देशों के तहत एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा तमनार, लैलूंगा क्षेत्र के चेक पोस्ट में तैनात SST टीम को चेक कर वाहन जांच में शामिल हुये और कर्मचारियों को जांच कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है ।

IMG 20231102 191050
IMG 20231102 191130

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment