लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने करोड़ों रूपये की काली कमाई से बनाई आलीशान बंगले, किसी को कानोकान खबर तक नही !

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक लैलूंगा : इन दिनों विधान सभा चुनाव को लेकर भारी गहमा गहमी की स्थिती बनी हुई है । वहीं कई नेताओं के बड़े – बड़े खुलासे भी होने लगे हैं, किसने विधायकी कार्य काल में पद में रहते हुए गलत तरीके से करोड़ों रूपये की धन अर्जित कर किस – किस ठिकाने पर ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में बदलने के नियत से करोड़ों रूपये की काली कमाई को पूंजी बना कर कहाँ – कहाँ पर विधायकों के द्वारा लगाया गया है । इसका धीरे – धीरे खुलासा होने लगी है । आईये हम आपको ले चलते हैं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधान सभा के वर्तमान विधायक चक्रधर सिंह सिदार के द्वारा आम जनता की गाढ़ी कमाई को विधायक ने नेतागिरी तथा रसूखदारी के दम पर करोड़ों रूपये की काली कमाई कर कई स्थानों में जमीनें खरीद कर आलीशान बंगला खड़ा कर रखी है । जो कि स्पष्ट रूप से कई करोड़ों रूपये की कालाबजारी करने का स्पष्ट सबूत है । सभी दो नम्बर के रूपयों से खरीदे गये अकूत संपत्ती की पोल अब धीरे – धीरे खुलने लगी है ।

IMG 20231014 WA0001

एक तरफ चक्रधर सिंह सिदार ने अपने पांच साल के कार्य में क्षेत्र की आम जनता के लिए कुछ काम नही किया है । वे सिर्फ जनता को धोखा देकर स्वयं के पेट भरने में ही लगे रहे ? और अंदर ही अंदर मकान, दुकान, बंगला, गाड़ी, कार कई जगह किमती जमीनों सहित तमाम बिलासिता की सामग्री को पूरा करने में कोई कोर कशर नही छोड़ा है । जिसे लेकर लैलूंगा विधान सभा क्षेत्र की जनता में उनके प्रति बहुत ज्यादा नाराजगी है । यदि वे समय रहते क्षेत्र की जनता का दु:ख दर्द को समझे होते तो सायद आज उन्हें जनता सर आँखों पर बिठा लेती । लेकिन लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार की सारी काली करतूतें अब परत दर परत खुलने प्रारम्भ हो गई हैं । वे रायगढ़ जिले के तमनार तहसील के ग्राम रोड़ोपाली गाँव में जो पूर्व से ही उद्यौगिक क्षेत्र एवं महाजेंको कम्पनी के द्वारा कोल ब्लॉक के लिए आबंटित व प्रभावित क्षेत्र के नाम से मशहूर है । वहाँ वे करोड़ों रूपये की बंगलो खड़ा कर लिया है । वहीं वे आम जनता को इतना मूर्ख समझते हैं कि पूरे जिले भर में कई जगह पर कई भूखंड ले लिए हैं ? और वे लोगों के सामने सीधा साधा होने का ढोंग रचते फिरते हैं।

IMG 20231014 WA0002

उनके द्वारा विधायक होने का खुल्लम् खुल्ला पद का दुरूपयोग करते हुए करोड़ों रूपये की काली कमाई करके जो महलें बनाई जा रही है । जो कि गंभीर जांच का विषय है यदि उन्हें पुन: कांग्रेस पार्टी के द्वारा टिकिट दिया जाता है । तो वे इस बार अरबपति बनेंगे इस बात से कतई इंकार नही किया जा सकता है । अभी तो सिर्फ ग्राम रोड़ोपाली के जमीन और बंगला का खुलासा हुआ है । आगे – आगे देखते जाईये और होता है क्या… जो कि एक के बाद एक कारनामों का उजागर होना बाकी है । आखिरकार पाप की कमाई का कब तक भांडाफोड़ नही होगा पाप की गठरी का खुलना इस जीवन में निश्चित है । भगवान का घर देर है लेकिन अंधेर नही !! अब यह देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी के लैलूंगा विधान सभा के करोड़पति विधायक चक्रधर सिंह के ऊपर कांग्रेस पार्टी का कब तक आशिर्वाद बना रहेगा । यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment