खबर सचतक : लैलूंगा विधानसभा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रत्याशी मनीषा गोंड का धुआं धार जनसंपर्क अभियान जोरो पर है लगातार डोर टू डोर संपर्क कर रही है जिसमें माताओं बहनों और बड़े बुजुर्गो द्वारा आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है इनके विश्वास से वे लगातार आगे बढ़ रही है इनके होने से दोनो पार्टियों की चुनौती बड़ी बन गई है ये मिलनसार होने के साथ काफी अच्छी स्वभाव की धनी है आज इसी कड़ी में तारागढ़ , मुंडा गाव, बेशरा बाहर , घट गांव , बहमा, गुडु बाहल, भालू कोना , छापर पानी , सर डेगा, लबनी पारा में आज जन संपर्क किए जिसमें गांव के लोगो ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया और जीत के विश्वास के साथ आगे बढ़ने कहा गांव में मिल रहे जन समर्थन से दोनो पार्टियों के लिए चिंता बढ़ गई है गावो में लगातार निरंतर अपने जनसंपर्क को तेज कर रही है ।
लैलूंगा विधानसभा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की प्रत्याशी मनीषा गोंड का धुआं धार जनसंपर्क मिल रहा जीत का आशीर्वाद… पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Published on: