खबर सचतक : लैलूंगा विधान सभा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की प्रत्याशी मनीषा गोड का सघन जनसंपर्क हुआ तेज ले रही घर घर आशीर्वाद चुनाव जैसे नजदीक आ रही है वैसे प्रत्याशियो का जन संपर्क तेज होता जा रहा है दोनो पार्टियों के लिए चुनौती दे रही है जनता कांग्रेस जे की प्रत्याशी मनीषा घर घर जाकर आशीर्वाद लेकर लोगो के मन लगातार अपना जगह और विश्वास बना रही है।
गांव के लोग भी इनके सरल स्वभाव को पसंद कर रहे है और एक उम्मीद के रूप में देख रहे है और इनको अपना अमूल्य वोट देकर विजई बना ना चाह रहे है इसी कड़ी में आज राजपुर , कटकलिया , मुकड़ेगा , खम्हार में अपना जनसंपर्क किया जिसमे लोगो ने आश्वस्त किया इस बार वे अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे ये लगातार गांव गांव जाकर अपना और पार्टी के बारे में बता रही है और आपके सुख दुःख में सदैव आपके साथ रहेंगे जहा जहा जा रही है लोग साथ चल रहे है जिससे इनका विश्वास और जायदा लोगो के साथ है ।