खबर सचतक रायगढ़ : कोतवाली पुलिस ने पिकअप चोरी मामले में आज फरार आरोपी विजय कुमार चौहान निवासी नया लाखा, गेरवानी को गेरवानी के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी अपने साथी करण उर्फ करण चौहान 21 साल निवासी पत्थलगांव जशपुर और भड्डू यादव के साथ मिलकर बीते सितंबर माह में पिकअप वाहन को चोरी किए थे । पिकअप चोरी को लेकर 14 सिंतबर 2023 को थाना कोतवाली में संतोष शर्मा पिता सीता प्रसाद शर्मा उम्र 50 साल निवासी नया लाखा थाना कोतवाली के रिपोर्ट पर चोरी का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर 16 सितंबर को आरोपी करण चौहान को गिरफ्तार किया गया था जिसके कब्जे से चोरी पिकअप क्रमांक सीजी 13 एल 6825 में लोड़ 2 टन छड़ समेत जप्त किया गया था ।
आरोपी करण चौहान द्वारा उसके साथी विजय चौहान और भड्डू यादव के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया था । प्रकरण के आरोपी विजय चौहान और भड्डू यादव घटना के बाद से फरार थे जिनकी पता तलाश कोतवाली पुलिस कर रही थी । आज दिनांक 04.01.2024 को मुखबिर सूचना पर आरोपी विजय कुमार चौहान पिता मंगल चौहान उम्र 23 साल निवासी नया लाखा पोस्ट गेरवानी थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । एक अन्य साथी फरार आरोपी भड्डू यादव की कोतवाली पुलिस सरगर्मी से पतासाजी कर रही है।