खबर सचतक रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर कल दिनांक 25.11.2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत में स्थायी वारंटियों की धरपकड़ किया गया । विशेष अभियान में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर स्थायी वारंटी- लंबोदर सतनामी पिता पंचुलाल ग्राम आरूपारा पोस्ट पंचगांव थाना रेंगली तहसील लखनपुर जिला झारसुगुड़ा को गिरफ्तार किया गया । वारंटी लंबोदर सतनामी पर धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम के तहत वर्ष 2017, 2018 और 2019 के मामलों में 03 स्थायी वारंट न्यायालय से प्राप्त हुये थे ।
वहीं चक्रधरनगर पुलिस द्वारा स्थायी वारंटी- सोहन थापा उर्फ मंझला उर्फ मोटू थापा पिता रतन बहादुर थापा निवासी खरसिया हमालपारा हाल मुकाम बेलादुला रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया । वारंटी सोहन थापा वर्ष 2018 के मारपीट मामले का स्थायी वारंटी था । इसी प्रकार कल जिले विभिन्न थानों में 21 गिरफ्तारी तथा 04 स्थायी वारंट तामील किये गये। गिरफ्तारी वारंट तामिली में कोतवाली ने 05, कोतरारोड़, जूटमिल, भूपदेवपुर ने 3-3, चौकी खरसिया, चौकी जोबी ने 2-2 और चक्रधरनगर, पुसौर एवं थाना धरमजयगढ़ द्वारा 1-1 वारंटियों को गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में कोर्ट पेश किया गया।