कोतरारोड़ पुलिस ने टाटा मैजिक वाहन और मोटरसाइकिल से लोहे गेट चुराने आये चार चोरों को किया गिरफ्तार…

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरोपियों से लोहे का गेट, चोरी में प्रयुक्त टाटा मैजिक वाहन और मोटर सायकल बरामद, आरोपी गये जेल

रायगढ़ : कल दिनांक 04/01/2024 को कोतरारोड़ पुलिस ने लोहे के गेट चोरी के मामले में जूटमिल इलाके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से लोहे का गेट और वजनी गेट को चोरी कर ले जाने में प्रयुक्त टाटा मैजिक (छोटा हाथी) वाहन, मोटर सायकल की जप्ती कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । 

IMG 20240105 WA0019

कल  04 जनवरी को थाना कोतरारोड़ में ग्राम गोर्रा निवासी अखिलेश पटेल (34 साल) रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल सुबह उसे ग्राम कुरमापाली से सूचना मिली कि उसके कुरमापाली मकान के पास 3-4 व्यक्ति मोटर सायकल और छोटा हाथी वाहन में आये हैं जो मकान में रखे लोहे के गेट को चोरी के लिये ताक रहे हैं । सूचना पाकर तुरंत गांव वाले घर पर गया पता चला कि चार लोग मोटरसाइकिल और टाटा मैजिक (छोटा हाथी) वाहन क्र0 CG 13 L 9474 में आये थे जिसे सोनकर पारा का रंजित ठाकुर चला रहा था जो लोहे का दरवाजा को चोरी कर चार पहिया वाहन में लोड कर  मोटर सायकल और छोटा हाथी में भागे हैं । थाना कोतरारोड़ में संदेहियों पर चोरी का अपराध दर्ज कर देर रात थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक विजय चेलक अपने स्टाफ के साथ जूटमिल क्षेत्र में दबिश देकर संदेही रंजित ठाकुर को हिरासत में लिया गया जिसने अपने साथी शिव प्रसाद विश्वकर्मा, शंभू चौहान और त्रिपत चौहान के साथ मिलकर लोहे का गेट को चोरी करना स्वीकार किया है । 

IMG 20240105 WA0018

कोटरारोड़ पुलिस ने आरोपी (1) रंजित ठाकुर पिता स्व. कमल देव ठाकुर उम्र 51 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 38 सोनकर पारा थाना जूटमिल रायगढ़ (2) शिवप्रसाद विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय महेत्तर विश्वकर्मा 33 साल इतवारी बाजार शहीद चौंक थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ (3) शंभू चौहान पिता कृष्णा चौहान उम्र 34 साल निवासी कयाघाट थाना जूटमिल रायगढ़ (4) त्रिपत चौहान पिता घासीराम चौहान उम्र 31 साल निवासी कयाघाट थाना जूटमिल रायगढ़ को हिरासत में लिया गया । आरोपियों के कब्जे से चोरी गया लोहे का गेट और चोरी में प्रयुक्त टाटा मैजिक (छोटा हाथी वाहन) CG 13 L 9474 और मोटरसाइकिल CG 13 Z 8029 को जब्त कर बरामद किया गया है, आरोपियों को आज चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी निकता तिवारी के मार्गदर्शन पर आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक विजय चेलक, सहायक उप निरीक्षक हेम सागर पटेल, एएसआई कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक राजेश खांडे की अहम भूमिका रही है ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment