खबर सचतक खरसिया : 17 जनवरी बुधवार को खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम भद्रीपाली में गांव के बाहर अवैध देशी महुआ शराब भट्ठी की सूचना पर नव पदस्थ थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी और उनकी टीम द्वारा छापेमारी किया गया । जहां पुलिस ने 10 अवैध शराब भट्टी को तोड़कर ध्वस्त किया गया और खेत में कटे हुए धान के नीचे छिपाकर रखे हुये करीब 30 बोरी महुआ लाहन को जला कर नष्टीकरण किया गया है। थाना प्रभारी द्वारा गांव में मुनादी करा कर अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही की हिदायत दिया गया है । साथ ही अपने स्टाफ को मुखबीर लगाकर अवैध शराब बनाने वालों का पता लगाने निर्देशित किया गया है ।
ज्ञात हो कि एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान को ग्रामीणों और महिला समूह का अच्छा सहयोग मिल रहा है । आज ग्राम भद्रीपाली में चलाये गये अवैध शराब के विशेष अभियान में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के हमराह सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर, हेंमत कश्यप, आरक्षक प्रदीप तिवारी, सुनील खलखो, हेमलाल सिदार, सत्या सिदार, रामभजन राठिया, रवि बिंझवार, अशोक कंवर शामिल थे।