खबर सचतक : खरसिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़े जामपाली में विरजमान माता आदि सक्ति की समस्त ग्राम वासियों द्वारा धूम धाम से मंत्रो और वेदों के साथ नौ दिन तक पूजा अर्चना की गई और सुबह शाम मां की आरती की गई मां पार्वती के नौ रूपों की नौ दिन तक पूजा विधि विधान से की जाती है और भक्त जन मां की पूजा और उपवास रखते है मां दुर्गा माता की पूजा से सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है मां की पूजा कर विधि विधान से हवन की गई और नौ कन्या भोजन करा कर मां की धूम धाम से समस्त ग्राम वासियों और माताओं बहनों और बच्चो द्वारा जयकारे के साथ मां की विधि विधान से विदाई दी गई।
रिपोर्टर : हीरालाल राठिया लैलूंगा