Dharamjaigarh News : सड़क जाम की समस्या व अन्य विषयों को लेकर आदिवासी समाज के नेतृत्व में होगा एसईसीएल के खिलाप अनिश्चित कालीन आर्थिक नाके बंदी

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230912 WA0002

खबर सचतक डेस्क धरमजयगढ : आपको बता दें कि छाल क्षेत्र में कोयला खदान खुली है तब से क्षेत्र में सड़क को लेकर भारी समस्या परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। कई बार कई संगठन द्वारा आर्थिक नाके बंदी की जा चुकी है पर अभी तक एसईसीएल द्वारा उसका निदान नहीं निकाला गया है, कल फिर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है की उनकी समस्या को समाधान नहीं होती है तो अनिश्चित कालीन आर्थिक नाके बंदी की जायेगी। महेन्द्र सिदार (ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धर्मजयगढ़) ने बताया की क्षेत्र में स्कूली बच्चों से लेकर क्षेत्र के ग्रामीण कितना समस्या झेलना पड़ता है, कई बार कई बच्चे समय पर स्कूल नही पहुंच पाते है, आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस सेवा इस सड़क में भूल कर नही आती है। क्योंकि इसमें हमेशा सड़क जाम रहती है। जिससे मरीजों को कितना समस्या की सामना करना पड़ता होगा।

IMG 20230912 WA0003

इस बार सबसे ज्यादा बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है, हाफ बिजली और मनचाहे बिजली कटौती कर दी जाती है। और इस साल वर्षा की कमी के कारण कई किसानों को फसल नुकसान होने जा रहा है। खरसिया से छाल हाटी सड़क की समस्या भी आप देख लो नया निर्माण हुआ सड़क एक महीना भी नही हुआ है, इस सड़क क्या गति है??, इतना गुणवाताहीन सड़क बना हैं की आज सड़क में गद्दा के ऊपर गड्ढा नजर आता है।

अगर इन समस्याओं की समाधान जल्द नई हुआ तो सर्व आदिवासी समाज के द्वारा खेदापाली चौक के पास अनिश्चित कालीन आर्थिक नाके किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शाशन प्रशासन की होगी। हमने समस्या से जुड़े विभागीय अधिकारियों को प्रतिलिपि में नाम दर्शा दिए है। अब वे हमारे समस्या की समाधान कैसे करेंगे उनकी जवाबदारी है। अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन, महेन्द्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,मोहन पण्डो ब्लॉक उपाध्यक्ष, महिला सामाजिक कार्यकर्ता कनिजा बेगम और अमर सिदार जनपत सदस्य उपस्थित रहे।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment