- पार्टी कार्यकर्ताओं व साथियों के परिश्रम एवम समर्थन से अभिभूत हूं – लैलूँगा प्रत्याशी (जे सीसीजे)
खबर सचतक : गत विधानसभा चुनाव का सुखद पटापेक्ष हो गया जिसमें लैलूंगा से जेसीसीजे की प्रत्याशी रही पहली बार मैदान में उतरी महिला प्रत्याशी मनीषा गोंड जी ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षमतानुसार प्रचार प्रसार किए एवम जनता से सहयोग मांगा। सभी पार्टियों ने अपने विधानसभा से जीत का दावा किया था जिसमें कई प्रत्याशियों ने जीत भी हासिल की तो कई को संतोष करना पड़ा। कई पार्टियां और प्रत्याशी पहली बार मैदान में थे और प्रदेश की दो ताकतवर पार्टियों को चुनौती भी दे रहे थे, परिणाम कुछ भी रहा परंतु चुनाव में अन्य क्षेत्रीय पार्टियां सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जमकर टक्कर दिया।
मनीषा गोंड जी ने एक एक घर जाकर अपने पक्ष में प्रचार प्रसार किया जिसमें पार्टी समर्थक सहित आम नागरिकों ने बहुत समर्थन किया परंतु परिणाम अनुकूल नहीं रहे लेकिन मनीषा गोंड जी ने कहा की जिन्होंने भी उनके लिए परिश्रम और समर्थन मांगा उन सभी लोगों को प्रिंट मिडिया के माध्यम से धन्यवाद और आभार प्रकट करती हूं साथ ही प्रचार के दौरान ग्रामीणों के स्नेह के लिए उन्हें कोटि कोटि नमन करती हूं। गोंड जी ने कहा की परिणाम चाहे कुछ भी रहा अपितु क्षेत्र के सभी लोगों ने जी मुझे बेटी, बहु, बहन और दीदी समझकर अपनापन दिखाया उसके लिए सदैव ऋणी रहूंगी और भले ही जीत नही पाई लेकिन जनता के हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी रहूंगी, यही नहीं लैलूंगा के हर प्राथमिक कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से मांग भी करूंगी। उन्होंने अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा की क्षेत्र की जनता के के हक के लिए सड़क से लेकर सदन तक निरंतर प्रयास करती रहूंगी। उन्होंने अंत में कहा की मुझे अपने सभी लैलूंगा वासियों से जो अपार स्नेह रूपी समर्थन मिला उसके लिए क्षेत्रवासियों को सहृदय अभिवादन करती हूं और आशा करती हूं की आप अपना स्नेह इसी तरह अपनी बेटी पर बनाए रखें , सभी पार्टी समर्थक एवम आम नागरिकों के लिए मंगल कामना करती हूं।
रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूँगा