मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम के नामों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को संसद में पत्रकारों ने घेरा, गृहमंत्री ने दिया ऐसा जवाब…

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा के जीत हासिल करने के बाद अब मुख्यमंत्री के नामों को लेकर कश्मकश है। ऐसे में संसद परिसर में पत्रकारों ने नामों का खुलासा करने गृह मंत्री अमित शाह को घेर लिया, लेकिन उन्होंने बखूबी सवाल का सीधा जवाब देने से बच निकले। संसद सत्र के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही के बाद बाहर निकले गृह मंत्री अमित शाह को पत्रकारों ने परिसर में ही घेर लिया।

1000686816

पत्रकारों ने बिना लाग-लपेट के पूछ लिया कि छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान में कौन बनेंगे सीएम। इस पर अमित शाह ने कहा कि जब होगा तब बता देंगे। इस पर पत्रकारों ने हफ्तेभर तक का समय लगने की बात उछाली.इस पर गृह मंत्री ने कहा कि लेट क्यों करना है। कह ही देंगे (नामों की घोषणा) इसके साथ मध्यप्रदेश में सरकार के जारी रहने के साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार के चेंज होने का हवाला दिया, इस पर अमित शाह ने ‘चेंज तो होते ही रहता है’ कहकर बात को हंसी में टाल दिया. कुल मिलाकर गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री के नामों पर बिना कोई खुलासा किए निकल पड़े।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment