Happy Valentines Day 2024 Wishes: इस वैलेंटाइन्स डे पर अपने लवर्स को भेजें शायरी वाला मेसेजेस, करें इम्प्रेस

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
Happy Valentines Day 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Happy Valentines Day Wishes 2024: Images, Quotes, Greetings Cards, Messages, Photos and more… वैलेंटाइन डे प्यार का त्योहार है, जो हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन प्यार, स्नेह और स्नेह का जश्न मनाने का दिन है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को फूल, चॉकलेट, कार्ड और अन्य उपहार देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। यदि अप भी अपने प्यार को शायरी और कोट्स के माध्यम से इजहार करना चाहते हैं तो हम आप सभी के लिए प्यार भरा शायरी लेकर आये हैं , जिसे आप अपने लव प्यार के साथं शेयर कर अपना फीलिंग्स बयां कर सकते हैं |

Happy Valentines Day 2024
Happy Valentines Day 2024

इस वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपने प्रेमी , प्रेमिका , पति और पत्नी को प्यार भरा मेसेज भेजने और विश करने के लिए हम प्यारा सा शायरी लेकर आये हैं , जिसे आप अपने अपने प्रेमिका को शेयर कर सकते हैं.

Happy Valentins Day 2024 Wishes in Hindi

तेरे चांद से मुखड़े एक बार जो देखूं,
नजरे हटती नहीं जो बार-बार देखूं।
तेरी जुल्फों में उलझी हुई है जिंदगी,
दिल करता है मैं यह सब हजार बार देखू।

आए जो ख्वाब तेरे सपनों में,
सजाए रखना उसे यूं ही अपने पलकों में,
हकीकत बनाएंगे मिलकर हम,
सारे जहां की खुशियां होगी तेरे कदमों में।

आए जो ख्वाब तेरे सपनों में,
सजाए रखना उसे यूं ही अपने पलकों में,
हकीकत बनाएंगे मिलकर हम,
सारे जहां की खुशियां होगी तेरे कदमों में।

Best Valentines Day Shayari in Hindi For Wishes

नजरों को दोष दूं,
या फिर पागल दिल को।
कर्जदार है यह सांसें तेरे इश्क की,
इसे मोहब्बत के अलावा और क्या नाम दूं ।।

नखरे उठाना तेरी हमें नागवार है,
हर कांटे भरी राहे इश्क में मंजूर है ।
इश्क इबादत बन गया है मेरे लिए
तेरे साथ हमें जिंदगी का हर पल
गुजारना कुबूल है।।

मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की।

आपके आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत
दिल में बसाई है मैंने बस आपकी ही सूरत
कभी भी नहीं जाना दूर हमसे भूलकर भी
क्योंकि हमें हर कदम पर है आपकी बेहद जरूरत।

Happy Valentines Day Images 2024

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।

करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment