ग्रामीण डाक सेवक बैठे हड़ताल पर, लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हुए डाक कर्मी…पढ़े पूरी खबर 

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक धरमजयगढ़: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ AIGDSU और राष्ट्रीय डाक सेवक संघ NUGDS का आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवक आज देश व्यापी हड़ताल में अनिश्चितकालीन हड़ताल बैठ गए है और इसी क्रम में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ग्रामीण डाक सेवक भी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है और डाक सेवकों के ज्ञापन देने के बाद डाक विभाग की सेवाएं ठप हो चुकी है। गौरतलब है की ग्रामीण डाक सेवक लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलनरत है, ग्रामीण डाक सेवक 8 घण्टे की ड्यूटी व पेंशन सहित सभी लाभ देने की मांग कर रहे है, नियमित कर्मचारियों के अनुसार देने की मांग, ग्रामीण डाक सेवकों का सामुहिक बीमा कवरेज 5 लाख रुपये करना,ग्रामीण डाक सेवकों की ग्रेच्युटी 5 लाख रुपये करना,  180 दिनों तक सबैतनिक अवकाश को आगे बढ़ाने के साथ साथ ग्रामीण डाक सेवकों को केन्द्रीय कर्मचारियों के समान मेडिकल सुविधाएं प्रदान करना मुख्य मांग है। 

IMG 20231213 WA0003

इन्ही मांगो को लेकर डाक कर्मी हड़ताल पर बैठ गए है, और हड़ताल अनिश्चितकालीन बताई जा रही है आंदोलनरत ग्रामीण डाक सेवको का कहना है की जब तक हमारी मांगे नही मानी जायेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। वही दूसरी और ग्रामीण डाक कर्मीयो के हड़ताल पर जाने से ग्रामीण क्षेत्र को डाक व्यवस्थाए प्रभावित हो रही है. गांवों में डाक वितरण और डाक बुकिंग, मनीआर्डर वितरण और बुकिंग, डाकघर बचत सेवाए, डाकघर जमा और निकासी सेवाए हड़ताल की वजह से बंद है।

IMG 20231213 WA0001

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment