खबर सचतक/घरघोड़ा: प्रदेश सरकार कि योजनाओं में 112 ग्रामीणों के लिये संजीवनी बना हुआ है नदी नाले पहाड़ी क्षेत्रों में रहवासियो के साथ सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को समय पर स्वस्थ सुविधा उपलब्ध कराते है. कुछ दिनों पूर्व कापू थाना क्षेत्र में पीड़ित महिला को 3 से 4 किमी कंधे में उठाकर महिला का 112 तक लगाया गया, और उपचार कराया गया था ,
ऐसे ही मामला घरघोड़ा घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौद कि पुनिया यादव नाम कि महिला प्रसव पीड़ा से तड़फ रही थी परिजनों ने डायल 112 को कॉल किया, 112 ने बिना समय गवाएं मौके के लिये रवाना हो गये , और गर्भवती महिला को घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया जा रहा था।
आर यशवंत यादव और ड्राइवर जनार कि सूझबूझ से महिला का रास्ते में ही 112 में महिला का बरौद खदान के पास महिला कि सहयोग से बच्चे को जन्म दिलाया गया , जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है। परिजनों ने 112 को धन्यवाद ज्ञापित किया है।