मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

घरघोड़ा : दो सक्रिय चोर और चोरी की संपत्ति खरीदने वाले कबाड़ी गिरफ्तार

On: August 17, 2025 7:02 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • ग्राम पोरडी से 85 नग लोहे के पाइप चोरी कर कबाड़ी को बेचे थे आरोपी
  • पुलिस ने कबाड़ी से 100% चोरी की संपत्ति – पाइप, मोटरसाइकिल और तराजू-बाट किया जब्त
  • मुखबिर की सूचना पर ढोरम बाईपास रोड से दोनों चोर दबोचे गए, कबाड़ी भी पकड़ा गया
  • तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) और 317(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही, रिमांड पर भेजा गया

रायगढ़, 17 अगस्त 2025- घरघोड़ा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो सक्रिय चोरों और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की पूरी संपत्ति और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया।

घटना का विवरण

ग्राम कुर्मीभौना निवासी दम्बोदर बेहरा (43 वर्ष) ने थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम पोरडी स्थित खेत में निर्माणाधीन अल्वेस्टर शेड के लिए रखे गए 85 नग लोहे के पाइप (कीमत लगभग ₹40,000) 15-16 अगस्त की रात चोरी हो गए। मामले में अपराध क्र. 207/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ढोरम बाईपास रोड में घेराबंदी कर संदेही—

1. प्रेमसिंह राठिया उर्फ पिंटु (26 वर्ष) 

2. प्रदीप यादव (23 वर्ष) को पकड़ा।

दोनों ने पूछताछ में पाइप चोरी कर *कबाड़ी बादशाह शेख (20 वर्ष), नावापारा घरघोड़ा* को ₹1000 में बेचने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों से नकदी ₹500 और ₹300 जब्त किए। बादशाह शेख को भी पकड़कर पूछताछ की गई, जिसने चोरी का सामान खरीदने की बात स्वीकार की। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

जब्ती

(I) 85 नग लोहे के पाइप (कीमत लगभग ₹40,000)

(II) बिना नंबर TVS एक्सल मोटरसाइकिल

(III) तराजू व बाट

(IV) नकदी ₹800

गिरफ्तार आरोपी

1. प्रेमसिंह राठिया उर्फ पिंटु पिता जागरसाय राठिया (26 वर्ष), ग्राम पोरडी

2. प्रदीप यादव पिता जगतराम यादव (23 वर्ष), ग्राम पोरडी

3. बादशाह शेख पिता पियारूल हक (20 वर्ष), मूल निवासी मुर्शिदाबाद (प.बं.), हाल-नावापारा घरघोड़ा, कबाड़ी गोदाम संचालक

पुलिस टीम

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एएसआई रामसाजीवन वर्मा, आरक्षक प्रदीप तिगा, दिनेश सिदार और उद्यो पटेल की अहम भूमिका रही।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment