खबर सचतक घरघोड़ा : घरघोड़ा राजस्व अंतर्गत ग्राम पंचायत कया हल्का में फर्जी तरीके से शासकीय जमीन की खरीदी बिक्री करने तत्कालीन पटवारी शिवानंद गिरी (निलंबित) के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर शिवानंद गिरी के विरूध्द विभागीय जाच लबित है। तहसीलदार घरघोड़ा के द्वारा शिवानंद गिरी को डाक के माध्यम से उनके निवास स्थान पोरडा तहसील/ थाना घरघोड़ा में तामिली हेतु प्रेषित किया गया। किंतु कई महीनो से गांव में नही होने के कारण ऐसा अंकित कर डाक विभाग के बीपीएम पोरडा द्वारा दिनांक 12.10.2023 को तामिली नही होने से मूलतः पत्र वापस तहसील कार्यालय को वापस कर दिया गया ।
तहसीलदार कार्यलय ने पटवारी शिवानंद गिरी के खिलाफ विभागीय जांच में विभिन्न दस्तावेजी साक्ष्यो एवं गवाहो के माध्यम से कार्यवाही प्रारंभ की गई है। अनेक बार नोटिस चस्पा तामिली उपरांत भी अनुपस्थित रहे है। बार बार अनुपस्थिति रहने के कारण तहसील कार्यालय ने समाचार पत्र के माध्यम से नोटिस जारी किया है पत्र में लिखा हिअ की पटवारी शिवानंद एक सप्ताह में कार्यलय में उपस्थित नही होने की दशा में एक एकपक्षीय कार्यवाही करने के साथ ही विभागीय जांच की कार्यवाही पूर्ण करने की जाएगी ।