रथ मेला में खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलाने वाले 04 व्यक्तियों को घरघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से ₹1560, 02 मोबाइल जप्त

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूंजीपथरा पुलिस ने स्टाइगर गोटी पर जुआ खेलाने वाले 02 व्यक्तियों पर की कार्रवाई..

IMG 20240717 WA0001

घरघोड़ा: कल दिनांक 16.07.2024 को थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेंगारी में रथ मेला का आयोजन किया गया था । शांति व्यवस्था के लिये थाना घरघोड़ा की पेट्रोलिंग भ्रमण पर थी । इसी दरम्यान पुलिस पेट्रोलिंग को मुखबीर से रथ मेले में कुछ व्यक्तियों द्वारा खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलाने की सूचना दी गई । तत्काल घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा मेले में जुआ खेलाने वालों की घेराबंदी किया गया, मौके पर जुआ खेलने वाले भागे, पुलिस ने खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलाने वाले 04 व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे खुडखुडिया जुआ सामाग्री- खुडखुडिया पट्टी, बांस के टोकरी, गोटी और जुआ रकम ₹1560 एवं 02 मोबाइल की जप्ती की गई है । 

IMG 20240717 WA0002

गिरफ्तार आरोपी- 

(1) खगेश्वर पटैल पिता छबीलाल पटैल उम्र 32 वर्ष 

(2) सरोज यादव पिता मसत राम यादव उम्र 35 वर्ष 

(3) चैतन पटैल पिता कुमार पटैल उम्र 24 वर्ष सभी ग्राम भेंगारी, थाना घरघोडा 

(4) श्रवण विशाल पिता हेमलाल विशाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम डहोली थाना लुण्डा जिला सरगुजा हामु ग्राम भेंगारी, थाना घरघोडा जिला रायगढ़ के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है। 

वहीं कल पूंजीपथरा पुलिस द्वारा गेरवानी बस स्टैण्ड  सार्वजनिक स्थल में स्टाईगर गोटी से जुआ खेला रहे जेलपारा रायगढ़ के अकबर खान पिता बफाती खान उम्र 30 वर्ष और राकेश लहरे पिता  स्व मोतीराम लहरे  उम्र 33 वर्ष को पकड़ा गया जिनके पास जुमला ₹1000 और स्टाईगर गोटी जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना पूंnजीपथरा में जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही की गई है ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment