मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

ग्राम पोरडा में अवैध शराब पर महिलाओं की “भारत माता वाहिनी” ने दी घरघोड़ा पुलिस को सूचना…

On: January 11, 2024 8:02 AM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टीआई शरद चन्द्रा ने “भारत माता वाहिनी” की सदस्यों को साथ ले जाकर की रेड कार्रवाई, 4 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर शराब जप्त

खबर सचतक घरघोड़ा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान को लेकर महिला समूह के सदस्यगण पुलिस के सहयोग के लिये लगातार आगे आ रही है । थाना प्रभारीगण गांव में नशा मुक्ति के लिए महिलाओं की “भारतमाता वाहिनी” तैयार कर उन्हें प्रेरित किया जा रहा है । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा ने थानाक्षेत्र के कई गांवों में “भारत माता वाहिनी” का गठन किया गया है और उनसे निरंतर संपर्क में है । आज दिनांक 10.01.2024 को ग्राम पोरड़ा की “भारत माता वाहिनी” के सदस्यों ने थाना प्रभारी घरघोड़ा  को गांव में बड़े पैमाने पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की जानकारी दी गई । थाना प्रभारी शरद चन्द्रा द्वारा महिला समूह को प्रेरित करने अपने थाने टीम की साथ मौके पर ले जाकर रेड कार्रवाई किया गया । 

IMG 20240111 WA0005

पुलिस टीम ने छापेमारी कर  आरोपी (1)  मदन सारथी पिता कोलोराम सारथी उम्र 58 साल से 20 लीटर महुआ शराब तथा महिला आरोपिया (2)  निशा मांझी पति देशराम मांझी उम्र 29 साल (3) भेंट कुमारी मांझी पति बेदराम मांझी उम्र 30 साल (4) बंसती मांझी पति नरेश मांझी उम्र 30 साल  (5) आनंद मोती मांझी पति नोहर साय मांझी उम्र 33 साल सभी साकिनान ग्राम पोरडा, थाना घरघोडा के कब्जे से 10-10 लीटर महुआ शराब कुल 60 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती की गई । आरोपियों पर थाना घरघोड़ा में पृथक-पृथक धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है । घरघोड़ा पुलिस और “भारत माता वाहिनी” की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण के स्थानों पर दबिश देकर महुआ पास और शराब भट्टी का को नष्ट किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा और उनके टीम के प्रधान आरक्षक राकेश कुमार राठौर, आरक्षक प्रहलाद भगत, सुमित उरांव, महिला आरक्षक रश्मि तिर्की, पंकजनी गुप्ता एवं ग्राम पोरडा के भारतमाता वाहिनी के महिला सदस्य शामिल थे ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment