खबर सचतक/घरघोड़ा: ग्राम पंचायत बरौनाकुंडा के आश्रित ग्राम जरकट के युवाओं की टीम अपने क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया से मुलाकात करने पहुँची। करीब 20 से 25 युवाओं का जत्था छर्राटांगर स्थित सांसद के गृह ग्राम पहुँचा और वहाँ सांसद से रूबरू होकर अपनी समस्याएँ रखीं और अपना ज्ञापन सौंपा।
युवाओं ने बताया कि गाँव में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा न होने से पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है, साथ ही क्षेत्र में सूचना और समाचारों का आदान-प्रदान भी बाधित हो रहा है। नेटवर्क की समस्या के चलते ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सांसद राठिया ने युवाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द जिओ एयरटेल बीएसएनएल किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने कि बात कही है।
मुलाकात के दौरान युवाओं के चेहरों पर सांसद से सीधे संवाद करने की खुशी साफ झलक रही थी।
सांसद राधेश्याम राठिया ने युवाओं से कहा – “किसी भी प्रकार की निजी या सार्वजनिक समस्या हो, मुझसे सीधे संपर्क करें। आपके हर मुद्दे पर गंभीरता से पहल की जाएगी। आप सभी युवाओं के पास अवसर है आप सभी अपने घर – परिवार मोहल्ले ग्राम और क्षेत्र के विकास मे सहभागी बने जिससे देश मजबूत होगा ”