- 25 नए मतदाताओं ने भाजपा का दामन थामा
- भाजपा का विधायक हर मतदाता विधायक होगा – हरिश्चंद्र राठिया
धरमजयगढ़ विधानसभा भाजपा के प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया घरघोड़ा क्षेत्र में धुँवाधार दौरा किया जा रहा है ।
खबर सचतक घरघोड़ा : आज जनसंपर्क अभियान के तहत घरघोड़ा के कुड़ुमकेला मंडल के बरौनाकुंडा नवागढ़ बाहिरकेला पहुंचे । विधायक पद के प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया गाँव मे पहुंचने के बाद भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी के साथ हरिश्चंद्र का स्वागत किया भाजपा जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए । गांव में पहुचने के बाद सर्वप्रथम ठाकुर देव की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया . कुडुमकेला मंडल प्रभारी सुनील ठाकुर मंडल अध्यक्ष नरेश बेहरा डीडीसी संतोष राठिया वेद राणा अन्य गांव के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, बैठक में को संबोधन में सुनील ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस की खामियों को जनता तक पहंचते हुए भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की साथ ही मंडल क्षेत्र से बढ़त दिलाने की शपथ दिलाई , जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की गई
धनाराम राठिया ने सभा को संबोधित किया, उसके पश्चात धर्मजयगढ विधानसभा विधायक प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सिर्ष नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए आपके सभी के सहयोग से मुझे प्रत्याशी बनाया विधानसभा क्षेत्र का चुनाव मैं अकेले नहीं लड़ रहा हूं बल्कि भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है आप लोग आर्शीवाद देकर मुझे विधायक बनाते हैं तो मैं अकेले विधायक नहीं रहूंगा बल्कि हर एक कार्यकर्ता क्षेत्र का हर मतदाता विधायक रहेंगे । नवागढ़ में भी जन संपर्क घर घर जाकर किया गया। हरिश्चंद्र राठिया के साथ धर्मजयगढ से महामंत्री अनिल पांडेय धनाराम राठिया रूप सिंह राठिया बोध राम राठिया नृप लाल राठिया यूवा नेता मनीष राठिया संत राम राठिया नैहरदास महंत चित्र सिंह देव देवप्रसाद राठिया उपस्थित रहे। मंडल प्रभारी ने बताया की आज तक पिछले चार साल में इतनी संख्या नहीं थी पर हरिश्चंद्र राठिया के प्रत्याशी घोषित होने और प्रथम आगमन पर पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गाँव के 25 नव मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा जिन्हें हरिश्चंद्र राठिया एवं अतिथियों द्वारा भाजपा गमछा पहना कर सम्मान किया गया। घरघोड़ा के मंडल उपाध्यक्ष टिकाराम गुप्ता के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।