- हार सामने देखकर मिमियाना बीजेपी की पुरानी आदत
- नप घरघोड़ा अध्यक्ष चुनाव पर सियासत जारी
खबर सचतक घरघोड़ा : नगर पंचायत घरघोड़ा मे अविश्वास प्रस्ताव मे औन्धे मुंह गिरी बीजेपी अब चुनाव का बहिष्कार का नाटक कर रही है ये कहना है विधायक प्रतिनिधि और जाने माने कांग्रेस नेता किरोड़ी तायल का। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विधायक प्रतिनिधि ने बयान जारी करते हुए बताया की घरघोड़ा नप मे बीजेपी समर्थित महज 4 पार्षद हैं ऐसे में उनकी अध्यक्ष चुनाव में हार पहले से तय है । अपनी हार को सम्मुख देख कर बीजेपी बौखला गयी है और बौखलाहट में चुनाव बहिष्कार का नया नाटक खेल कर जनता और प्रशासन को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रही है पर बीजेपी को यह याद रखना चाहिए की लोकतंत्र नाटक नौटंकियों से नही चलता । इस तरह की नौटंकी से बीजेपी कांग्रेस के प्रभाव और जनता के बीच गहरी पैठ को कम नही कर सकती हां अपनी पार्टी की जगहंसाई जरूर करवा सकती है ।
चुनाव आते ही बीजेपी को याद आ रहा जनहित
विधायक प्रतिनिधि ने आगे बताया कि चुनाव की तारीख का एलान होते ही बीजेपी को नगर के जनहित के मुद्दे याद आने लगे हैं इससे पहले लगभग 3 वर्षो तक नगर में बीजेपी के अध्यक्ष काल मे जनहित के कार्यो को लेकर कोई हलचल नही दिखी नगर में सड़क,बिजली,पानी की स्थिति किसी से छिपी नही है कांग्रेस के अध्यक्ष मनोनयन के पश्चात से स्थितियों में सुधार होने शुरू हुआ है जिससे बीजेपी के हवाबाजो के पेट मे दर्द होने लगा है जिस कारण ये येन केन प्रकारेण अपनी जमीन तलाशने उल्टे सीधे काम कर अपनी और अपनी पार्टी का तमाशा बनाने में लगे हैं ।
15 पार्षदों में बीजेपी के पास 4 का आंकड़ा,31 को होना है चुनाव
नगर पंचायत घरघोड़ा की वर्तमान स्थिति की बात करे तो बीजेपी के पास महज 4 पार्षद हैं वही कांग्रेस के पास बहुमत का स्पष्ट आंकड़ा नजर आता है । यहां बीजेपी की हार इसलिए भी तय मानी जा रही क्योंकि आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव है अतः क्रॉस वोटिंग की संभावना भी नगण्य है । ऐसी परिस्थितियों में बीजेपी ने चुनाव बहिष्कार का दांव खेल कर चुनाव टालने और हार से बचने का नया शिगूफा छोड़ा है अब देखना होगा कि यह दांव कहाँ तक टिक पाता है ।