खबर सचतक : घरघोड़ा – मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायकेरा विकासखंड घरघोड़ा जिला रायगढ़ (छ•ग•) में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा जी के निर्देशन प्राचार्य श्री एस• के• करण के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार पटेल के नेतृत्व में आज दिनांक 22/07/ 2023 को विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया की 1 अक्टूबर 2023 को जिनका उम्र 18 वर्ष के हो रहे हैं वह सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा कर आगामी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें।
अपने आसपास के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करें उक्त कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता शपथ लिया गया एवं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्राम भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया जिसमें विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया उक्त कार्यक्रम में रायकेरा (बी•एल•ओ•) पी•के• बेहरा चोटीगुड़ा (बी• एल• ओ•) बी•एस• सिदार, एल•पी• पटेल (प्रधान पाठक) दशरथ साव (सी•ए•सी•) श्रीमती अल्मा सोरेंग, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, कु• तनुजा यादव, श्रीमती सरस्वती पैकरा, देवधर सिंह, यादराम निराला, गोकुल नायक, खेम सिंह राठिया, टिकेश प्रधान, सुशील चौबे, उत्तम नगेसिया, सुधाकर तिग्गा, विजय साहू, दयासागर देहरी, मुरलीधर साहू, सीता राठिया एवं ललित सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।