खबर सचतक डेस्क : घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत नवागढ़ बीट के मध्य कल रात से हाथियों का दल विचरण कर रहा है, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री हेमलाल जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल रात 41 हाथियों का दल छाल क्षेत्र से नवागढ़ के आम बगीचा के पास आ गया था। हाथियों के दल में 13 शावक हांथी है वर्तमान समय मे नवागढ़ बीट के बरौनाकुण्डा व जरकट जंगल मे कक्ष क्र 1207 से 1213 के बीच विचरण कर रहे है। बरसते पानी मे कल रात से हाथियों से लोगो के बचाव के लिए बीट गार्ड श्री लकेश्वर राठिया हांथी मित्र दल पूरा वन अमला गाँव गाँव जाकर लोगो को हाथियों के बारे में जानकारी दे रहे है । और सुरक्षा के लिए सतर्क रहने अपील कर रहे है । वन परिक्षेत्र अधिकारी ने एसडीओ श्री मनोज कुमार विश्वकर्मा फारेस्ट के मार्गदर्शन में हांथीयो से जन हानि से बचाव के लिए मुनादी से लेकर लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर रहे है साथ ही पल पल के अपडेट से ग्रामीणों को अवगत करा रहे है।
Khabar SachTak Desk
[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।