Gharghoda News : क्षेत्र में नशीली टेबलेट बेचने वाला युवक चढ़ा घरघोड़ा पुलिस के हत्थे!

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक डेस्क घरघोड़ा : घरघोड़ा थाना प्रभारी को मुखबीर के जरिये सूचना मिला की एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल बजाज सीटी 100 रंग गोल्डन काई रंग क्रमांक सीजी 29 एसी 7411 में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट काला सफेद रंग का गमछा बम भोले लिखा में बांधकर बहिरकेला रोड से नवागढ की ओर जा रहा है।एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में सूचना अनुसार विधिवत कार्यवाही करते हुये हमराह स्टाफ एवं गवाहन के सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु थाना से आवश्यक प्रपत्र मय किट बाक्स के रवाना हुए ।

IMG 20230726 WA0036

मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम नवागढ हनुमान मंदिर के पास मेन रोड में नाकाबंदी किया तथा मुखबीर के बताये अनुसार बजाज सीटी 100 रंग गोल्डन काई रंग मोटर सायकल क्रमांक सीजी 29 एसी 7411 का इंतीजार कर रहे थे तभी बहिरकेला रोड तरफ से उक्त मो.सा. में एक व्यक्ति सवार आते दिखा जिसे स्टाफ के मदद से रोककर नाम पुछने पर अपना नाम विकास महंत पिता बाबू लाल महंत उम्र 21 वर्ष सा. नवागढ थाना घरघोडा जिला रायगढ का रहने वाला बताया।

जिसे जिसके कब्जे से SPASMO PROXYON PLUS 385MG का जिसमें EACH HARDGALATIN CAPSULE CONTAINS DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE I.P. 10MG TRMADO HYDROCHLORIDE I.P. 50MG ACETAMINOPHEN I.P. 325MG लिखा कुल 56 स्ट्रीप जिसमें प्रत्येक स्ट्रीप में 8 नग टेबलेट कुल 448 नग टेबलेट एवं मोटर सायकल बजाज सीटी 100 क्रमांक सीजी 29 एसी 7411 को आरोपी से जप्त कर दिनांक 25जुलाई 23 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। उक्त मामले में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा उप निरी करमू साय पैंकरा, प्रआर राजेश उरांव आर- उद्यो पटेल, भानू चंद्रा, प्रहलाद भगत की भूमिका रही है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment