पूर्व सरपंच पटेल टोप्पो द्वारा फर्जी तरीके से कराया जा रहा है काम, ग्रामीणों ने कलेक्टर और सी एम के पास लगाई गुहार

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्थलगांव- आवेदक ग्राम पंचायत पाकरगाँव निवासी है जिसका इस ग्राम पंचायत में एक राजस्व ग्राम तुरवाआमा शामिल है विगत कई वर्षों से ग्राम पंचायत कुशल एवं दीक्षित रूप से संचालित है बीते दिन कुछ व्यक्तियों द्वारा आश्रित ग्राम तुरवाआमा को पृथक कर पूर्ण ग्राम पंचायत का दर्जा देने के लिये प्रयासरत हैं जिसकी जनसंख्या मात्र 635 है पंचायत

IMG 20240920 WA0015

अधिनियम के अनुसार एक ग्राम पंचायत गठन हेतु कम से कम 1000 जनसंख्या की आवश्यकता है इस कारण तुरवाआमा वासी पाकरगाँव ग्राम के तीन वार्ड क्रमांक 15,16 एवं 17 को ग्राम तुरवा आमा में जोड़ कर 1000 जनसंख्या पूर्ण करने हेतु प्रयासरत हैं हम तीन वार्ड वासी नवगठित ग्राम पंचायत तुरवाआमा में शामिल नही होना चाहते हैं इसके विरुद्ध में तीनों वार्ड के पंच एवं लगभग 50 ग्रामवासी इस गठन के विरोध करने के लिये जिला कलेक्टर जशपुर को लिखित आवेदन दिए हैं उनकी कलेक्टर से यह मांग है की ग्राम पाकरगांव के दो पंचायत न बनाया जाए ।

IMG 20240920 WA0013

जब गांव वाले को की पता चला कि हमारा वार्ड तुरवाआमा में जा रहा है तो गांव वालों ने मीटिंग कर मंथन किया फिर पता चला की पूर्व सरपंच द्वारा चोरी छिपे सभी से साइन करवा लिया गया है तो बाद में गांव वालों ने मोर्चा खोल दिया और हम तुरवाआमा के पंचायत में नहीं जाएंगे और हम पाकरगांव में ही रहेंगे करके कलेक्टर को लिखित में दिया गया और मुख्यमंत्री निवास जाकर भी उन्होंने वहां लेटर दिया कि हम पाकर गांव में ही जाएंगे रहेंगे हमें तुरवाआमा दूर पड़ रहा है

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment