हांथी ने मचाया कोहराम , 4 लोगों को उतारा मौत के घाट।

Avatar photo

By Dipak Rathia

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हांथी ने मचाया कोहराम , 4 लोगों को उतारा मौत के घाट उतारा …. एक परिवार के 3 और पड़ोसी को दंतैल ने लिया चपेट में

जशपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है । जिले के बगीचा वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक दंतैल हाथी ने 4 लोगो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है । पूरी घटना बगीचा नगर पंचायत इलाके की है। जानकारी अनुसार 4 लोगों में से 3 ब्यक्ति एक ही परिवार के हैं जबकि 1 मृतक पड़ोसी बताया जा है।

Picsart 24 08 10 09 06 27 788 scaled 1

जानकारी के मुताबिक रात करीब 12 बजे बगीचा नगर पंचायत के वार्ड नं 9 गम्हरिया में दल से बिछड़ा हुआ हांथी मोहल्ले में घुस गया और एक ही परिवार के पिता पुत्री और चाचा को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक इनकी चीख सुनकर पड़ोसी युवक जब मौके पर पहुँचा तो दंतैल ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया और उसकी भी मौत हो गयी ।स्थानीय लोगो के बताये अनुसार हाथी ने सबसे पहले पिता और पुत्री पर हमला किया ।

जब इन्होंने जान बचाने को लेकर चीखना चिल्लाना शुरू किया तो चाचा को लगा कि पिता पुत्री झगड़ा कर रहे है झगड़ा छुड़ाने के उद्देश्य से चाचा जब वहाँ पहुँचा तो हाथी ने उसे भी लपेटे में लिया। तीनो की चीख चिल्लाहट सुनकर पडोसी को भी यही लगा कि घर मे झगड़ा हो रहा है और पडोसी घर पर पंहुचा तो हांथी ने उसे भी मौत के आगोश में सुला दिया ।

Avatar photo

Dipak Rathia

हेल्लो मेरा नाम दीपक राठिया है, मैं खबर सचतक का सह संपादक हूँ। संपर्क 8959015824

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment