गीतकालो-सलखेता मार्ग पर फैली सनसनी, कापू पुलिस जांच में जुटी
धरमजयगढ़। कापू थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम प्यारेलाल राठिया 40 वर्ष निवासी ग्राम गीतकालो, सलखेता बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, प्यारेलाल बीते दिन अपने परिजन के दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने गीतकालो गांव गया हुआ था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सुबह ग्रामीणों ने गीतकालो–सलखेता मार्ग के बीच सड़क किनारे खेत में शव पड़ा देखा पास ही उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही कापू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल मौत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद ग्रामवासियों में शोक और आशंका दोनों का माहौल बना हुआ है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। कापू पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।











