मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

धरमजयगढ़ में बर्तन दुकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान, बर्तन व नगदी बरामद

On: September 20, 2025 7:05 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़, 29 जुलाई: धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक स्थित एक बर्तन दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के बर्तन और नगदी रकम भी बरामद की है। इस पूरे मामले में दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका रही, जिसमें आरोपी की तस्वीरें कैद हो गई थीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपने मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की और फिर उसे उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने जुर्म कबूल कर लिया।

IMG 20250729 WA0002

जानकारी के अनुसार, इस घटना की रिपोर्ट 28 जुलाई को प्रार्थी अंकित कुमार गुप्ता पिता अरुण कुमार गुप्ता (उम्र 25 वर्ष), निवासी महाराणा प्रताप चौक, धरमजयगढ़ ने दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि उसकी धरमजयगढ़ में ‘मां सरस्वती बर्तन दुकान’ है,  25 जुलाई की रात किसी घरेलू कार्य के चलते उसने दुकान को शाम 7:30 बजे ही बंद कर दिया था। अगले दिन सुबह जब उसने दुकान खोली तो शटर और ताला टूटा हुआ मिला। भीतर जांच करने पर पाया गया कि दो बोरियों में भरकर रखे गए विभिन्न बर्तन, जिनकी कीमत लगभग ₹10,000 थी, और गल्ले में रखे ₹15,000 नगद चोरी हो चुके थे। दुकान के सीसीटीवी फुटेज देखने पर स्पष्ट हुआ कि अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय शटर तोड़कर भीतर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रार्थी की शिकायत पर थाना धरमजयगढ़ में अपराध क्रमांक 203/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज मुखबिरों को साझा की गई जिसमें मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकाश उर्फ सागर सारथी उर्फ चेमे (उम्र 21 वर्ष), निवासी तुर्रापारा, वार्ड क्रमांक 4, धरमजयगढ़, इस चोरी में संलिप्त है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म कबूल किया । आरोपी  से 5 बड़े स्टील प्लेट और 5 छोटे स्टील प्लेट और ₹2000 नगदी जप्त किया गया है, बाकी बर्तन उसने  डर से मांढ नदी के पुल से नीचे फेंक दिए और ₹13,000 खर्च कर दिए। आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों से बर्तन बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपी को आज  विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में CCTV कैमरे की निर्णायक भूमिका रही, जिससे आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो सकी।

थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में इस कार्रवाई में सउनि बृजकिशोर गिरी, गंगाराम भगत, प्रधान आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी, सुधो भगत , आरक्षक अनूप जानसन, मनोज सारथी,कमलेश केरकेट्टा, ललित राठिया , जितेंद्र भगत की अहम भूमिका रही है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment