मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

मुर्गी फार्म के शेड में लगे पंखों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से 07 नग सिलिंग फैन जप्त…

On: July 22, 2024 5:47 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक/धरमजयगढ़ – धरमजयगढ़ पुलिस ने ग्राम  बरतापाली के मुर्गी फार्म शेड में  ग्राम पंचायत  द्वारा लगाये पंखे और हैलोजन लाईट की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी के 07 नग सिलिंग फैन की जप्ती की गई है । पुलिस ने आरोपी को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है ।

1000039596

मुर्गी फार्म से लाईट और पंखे चोरी को लेकर 21 जून को थाना धरमजयगढ़ में जनमित्रम स्वयं सहायता समूह की सचिव  श्रीमती प्रेमादेवी  राठिया (उम्र 35 वर्ष) निवासी ग्राम बरतापाली द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शासकीय योजना के तहत उनके समूह द्वारा रीपा गोठान में मुर्गी पालन का कार्य  किया जा रहा है । 13 जून  को समूह के अध्यक्ष के साथ मुर्गी फार्म का निरीक्षण किया गया था, फार्म के शेड में पंखे, लाईट लगे हुये थे । पुनः 20 जून को फार्म का निरीक्षण किये तो शेड में पंचायत द्वारा लगाये गये 08 नग पंखा, 01 हैलोजन लाईट  कुल  कीमती 22,000/- रूपये को कोई चोर चोरी कर ले गया था । थाना धरमजयगढ़ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 163/2024 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी कि आज थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम को मुखबीर द्वारा ग्राम बरतापाली के सुरेश राठिया को गांव के मुर्गी फार्म का पंखा, लाईट चोरी करना बताया । 

तत्काल थाना प्रभारी ने स्टाफ को ग्राम बरतापाली रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा संदेही सुरेश राठिया के घर दबिश देकर हिरासत में लिया गया । पूछताछ में सुरेश राठिया ने 08 नग सिलिंग फैन और 01 हैलोजन लाईट चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि  हैलोजन बल्ब  टूट जाने पर वहीं फेंक दिया और 01 पंखा को बेच कर बिक्री रकम को खर्च कर दिया है । आरोपी सुरेश राठिया पिता जुगितराम  राठिया उम्र  38 वर्ष  साकिन रतापाली थाना धरमजयगढ़ के मेमोरेंडम पर चोरी की 07 नग अजंता कंपनी का सिलिंग फैन बरामद कर जप्त किया गया । आरोपी को आज धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा नबकजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment